एडवांस टैक्स की दूसरी किश्त जमा करने की आखिरी तारीख आने में अब केवल एक दिन का ही वक्त बचा रह गया है। असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए एडवांस टैक्स की दूसरी किश्त जमा करने की डेडलाइन 15 सितंबर 2023 को खत्म हो रही है। जिनकी इस दौरान अनुमानित टैक्स देनदारी 10,000 रुपये या फिर उससे ज्यादा है उनके लिए एडवांस टैक्स भरना जरूरी है। एडवांस टैक्स वह होता है जिसका भुगतान साल खत्म होन की बजाय पहले ही कर दिया जाता है
अपडेटेड Sep 14, 2023 पर 09:36