New Tax Regime: फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में नए टैक्स सिस्टम का विकल्प लोगों को ज्यादा रास आ रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 में नए टैक्स सिस्टम के तहत 7 लाख रुपये तक की इनकम पर छूट का प्रावधान है। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में अब तक तकरीबन 5.5 करोड़ टैक्सपेयर्स नए टैक्स सिस्टम का विकल्प चुन चुके हैं। इसमें कहा गया है कि ऐसे ज्यादातर टैक्सपेयर्स की सालाना इनकम 7 लाख रुपये तक है।