मौजूदा वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक कुल ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 6.53 लाख करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के टैक्स कलेक्शन से 15.73% अधिक है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने शुक्रवार 11 अगस्त को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि ‘रिफंड’ जारी करने के बाद शुद्ध डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5.84 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 17.33 प्रतिशत अधिक है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने एक बयान में कहा, "केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा, "डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का 10 अगस्त 2023 तक का अस्थायी आंकड़ा बताता है कि टैक्स कलेक्शन में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।"
अभी तक आया टैक्स कलेक्शन, वित्त वर्ष 2024 के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बजटीय अनुमान का 32.03 प्रतिशत है।
CBDT ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक 69,000 करोड़ रुपये का ‘रिफंड’ जारी किया गया है। यह पिछले साल इसी अवधि में लौटाई गई राशि के मुकाबले 3.73 प्रतिशत अधिक है।
पहले ही प्रोसेस किये जा चुके हैं इतने आईटीआर
इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट के मुताबिक 61 फीसदी आईटीआर पहले ही प्रोसेस्ड किए जा चुके हैं। यानी इसके बाद उन टैक्सपेयर्स को इंटीमिटेशन और रिफंड की सूचना एसएमएस के जरिए भेजी गई होगी। आम तौर पर, आपके आईटीआर को दाखिल करने और वेरिफाई करने के बाद रिफंड आप तक पहुंचने में 20-45 दिन लगते हैं। हालांकि, इस वित्त वर्ष 2022-23 में, टैक्स डिपार्टमेंट ने मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इनकम टैक्स रिटर्न को प्रोसेस्ड करने में तेजी ला दी है। जिसके बाद रिफंड मिलने का एवरेज टाइम घटकर केवल 16 दिन का रह गया है।
ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिफंड स्टेटस
सबसे पहले इनकम टैक्स इंडया की वेबसाइट पर जाएं। वहां पर अपनी यूजर आईडी जो कि पैन नंबर है, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगअन करें। इसके बाद रिटर्न फॉर्म पर जाएं। चूज वन ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से इनकम टैक्स रिटर्न पर क्लिक करें। असेसमेंट ईयर भरें और फिर सबमिट करें। इसके बाद अपने रिफंड का स्टेटस जानने के लिए आईटीआर के एकनॉलेजमेंट नंबर पर क्लिक करें।