आयकर विभाग (Income Tax Department) टैक्स रिफंड (Tax refund) हासिल करने के लिए प्रोसेसिंग टाइम को कम करने की योजना बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक टैक्स डिपार्टमेंट टैक्स रिफंड के टाइम को 16 दिनों से घटाकर 10 दिनों की करने की प्लानिंग कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नई टाइम लिमिट चालू फाइनेंशियल ईयर के दौरान से ही लागू हो जाएगी।
रिफंड हासिल करने के लिए लग सकता है इतना टाइम
टैक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक इनकम टैक्स रिफंड (ITR) दाखिल करने के बाद रिफंड तुरंत नहीं आ जाता है। बल्कि यह पहले से भुगतान किए गए टैक्स का डिटेल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा उसके पास अवेलबल जानकारी के वेरिफाई करने के बाद ही रिफंड जारी किया जाता है। आम तौर पर आपके आटीआर को दाखिल करने के बाद रिफंड को आप तक पहुंचने के लिए लगभग 20-45 दिन तक का वक्त लग जाता है। हालांकि इस फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में टैक्स डिपार्टमेंट ने हाईटेक टेक्नोलॉजी का यूज करके प्रोसेसिंग को तेज बना दिया है। जिस वजह से एवरेज प्रोसेसिंग टाइम घट कर केवल 16 दिन का ही रह गया है।
31 जुलाई तक दाखिल हुए इतने करोड़ ITR
इस साल 31 जुलाई 2023 तक रिकॉर्ड संख्या में ITR फाइल किए गए थे। 31 जुलाई, 2023 तक AY 2023-24 के लिए दाखिल किए गए ITR की कुल संख्या 6.77 करोड़ से भी ज्यादा थी। यह संख्या असेसमेंट ईयर 2022 की तुलना में 16.1 फीसदी तक ज्यादा थी। आइये अब रिफंड के स्टेटस को चेक करने का प्रोसेस भी जान लेते हैं।
ऐसे चक कर सकते हैं रिफंड स्टेटस
अपने रिफंड स्टेटस को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी (पैन नंबर) पासवर्ड और कैपचा कोड का इस्तेमाल करके लॉगइन करना होगा। इसके बाद आपको व्यू रिटर्न पर जाना होगा। इसके बाद आपको वन ऑप्शन सेलेक्ट पर क्लिक करके फिर ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर इनकम टैक्स रिटर्न पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको असेसमेंट ईयर भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपने इनकम रिफंड का स्टेटस जांचने के लिए आईटीआर एकनॉलेजमेंट नंबर पर क्लिक करना होगा।