सिस्टम में नकदी में हाल में हुई बढ़त से फंडिंग दरों में गिरावट आई है। ऐसे में 5 साल और उससे कम समय में परिपक्व होने वाले नोटों (बॉन्ड) में तेजी की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि 5 साल की यील्ड गिरकर 6.8 फीसदी के स्तर पर आ सकती है, जबकि एक साल के ट्रेजरी बिल में 6.75 फीसजी तक की गिरावट आ सकती है। उन्होंने कहा कि 10 साल के बॉन्ड में अब तेजी की ज्यादा गुंजाइश नहीं है
अपडेटेड May 25, 2023 पर 01:37