Credit Cards

ब्रोकर रिपोर्ट न्यूज़

Goldman Sachs ने 2024 के लिए Nifty का टारगेट 21,800 तय किया, फर्म ने भारतीय बाजार के फंडामेंटल्स को मजबूत बताया

गोल्डमैन सैक्स के चीफ एशिया पैसिफिक स्ट्रैटिजिस्ट टिमोथी मो का कहना है कि भारत में इनेवस्टमेंट का माहौल पॉजिटव है। उनके मुताबिक, सभी प्रमुख बाजारों के मुकाबले भारत में आर्थिक ग्रोथ और कंपनियों की परफॉर्मेंस बेहतर रहने की उम्मीद है। टिमोथी ने सीएनबीसी-टीवी 18 से बातचीत में कहा कि 2024 में निफ्टी के लिए टारगेट 21,800 है और भारत की रेटिंग को अपग्रेड कर 'ओवरवेट' कर दिया गया है

अपडेटेड Nov 23, 2023 पर 09:22

मल्टीमीडिया

बीच मर्जर Updated की पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ डॉलर का मर्जर डील विफल

Zee-Sony Merger : 23 जनवरी को स्टॉक में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, जिससे मार्केट वैल्यू में करीब 7300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सेबी की जांच के अनुसार एक न्यूज रिपोर्ट के बाद बिकवाली तेज हो गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि ज़ी प्रमोटरों ने 800-1000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 18:17