Stocks on Broker's Radar: आज बाजार में रियल्टी शेयर फोकस में रहेंगे। इसमें ओबेरॉय रियल्टी पर बाजार की नजरें रहेंगी। कंपनी ने ठाणे में पहला लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया। ये रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट Forestville नाम से होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत 18 एकड़ में 5 बड़े टॉवर बनाए जाएंगे। पहले फेज के तहत 3 टॉवर बनाए जाएंगे। वहीं DB रियल्टी भी फोकस में रहेगा क्योंकि प्रोमोटर ग्रुप नीलकमल टावर ने 73 लाख शेयर बेचे हैं। इसकी वजह से एक और रियल्टी कंपनी सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) पर ब्रोकरेज बुलिश हो गये हैं। मोतीलाल ओसवाल ने इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके साथ ही टिमकेन और टाटा स्टील के शेयर भी आज ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं।
मोतीलाल ओसवाल ने सनटेक रियल्टी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 640 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की मल्टी-माइक्रो-मार्केट मौजूदगी की वजह से मजबूत मांग का फायदा इसे मिलेगा। कंपनी का कैश फ्लो मजबूत है। आईएफसी के साथ हालिया प्लेटफॉर्म से भविष्य की ग्रोथ क्षमता बढ़ेगी। नये प्रोजेक्ट्स के लॉन्च में देरी एक प्रमुख जोखिम है। धीमी बिक्री के कारण मॉनेटाइजेशन समयसीमा लंबी होगी। डिस्काउंटेड वैल्यू कम होगी
इनक्रेड ने टिमकेन पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके इस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। उन्होने इसका टारगेट भी घटाकर 2856 रुपये तय किया है। बिक्री में तीव्र मंदी के कारण Q2 ईपीएस सालाना आधार पर 5% गिरकर 12.4 हो गया, जो अनुमान से 11% कम रहा। H1 ईपीएस हमारे पूरे साल के अनुमान का सिर्फ 41% रहा। बड़े डिवीजनों के लिए बिक्री चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने FY24-25 के लिए EPS अनुमान में 8% की कटौती की है। तिमाही आधार पर अल्पावधि बिक्री चुनौतियां बढ़ रही हैं। अल्पकालिक बिक्री चुनौतियों के कारण प्लांट बंद होना चिंता का कारण है।
जेफरीज ने टाटा स्टील पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 145 रुपये प्रति शेयर तय किया है। चीन की कमजोर मैक्रो स्थितियों के कारण कमोडिटीज के लिए संभावनाएं कमजोर होती जा रही हैं। एशियन स्टील स्प्रेड पहले ही एक दशक में सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है। चीन में कोई भी सकारात्मक विकास कंपनी के लिए उल्टा परिणाम दे सकता है। तीसरी तिमाही में कंपनी का इंडिया मार्जिन बढ़ने की उम्मीद है। कोकिंग कोयले की बढ़ी हुई कीमत Q4 में कुछ जोखिम पैदा करती है, टीएसई लॉस कम होना चाहिए। FY24-26 EBITDA में 6-22% और EPS में 16-45% की कटौती की गई है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)