Stocks on Broker's Radar: सनटेक रियल्टी, टिमकेन, टाटा स्टील पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

SUNTECK REALTY पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 640 रुपये प्रति शेयर तय किया है। मल्टी-माइक्रो-मार्केट में कंपनी की मौजूदगी की वजह से मजबूत मांग का फायदा इसे मिलेगा। कंपनी का कैश फ्लो मजबूत है। आईएफसी के साथ हालिया प्लेटफॉर्म से भविष्य की ग्रोथ क्षमता बढ़ेगी

अपडेटेड Nov 21, 2023 पर 9:57 AM
Story continues below Advertisement
TATA STEEL पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 145 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar: आज बाजार में रियल्टी शेयर फोकस में रहेंगे। इसमें ओबेरॉय रियल्टी पर बाजार की नजरें रहेंगी। कंपनी ने ठाणे में पहला लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया। ये रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट Forestville नाम से होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत 18 एकड़ में 5 बड़े टॉवर बनाए जाएंगे। पहले फेज के तहत 3 टॉवर बनाए जाएंगे। वहीं DB रियल्टी भी फोकस में रहेगा क्योंकि प्रोमोटर ग्रुप नीलकमल टावर ने 73 लाख शेयर बेचे हैं। इसकी वजह से एक और रियल्टी कंपनी सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) पर ब्रोकरेज बुलिश हो गये हैं। मोतीलाल ओसवाल ने इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके साथ ही टिमकेन और टाटा स्टील के शेयर भी आज ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं।

    MOSL ON SUNTECK REALTY

    मोतीलाल ओसवाल ने सनटेक रियल्टी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 640 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की मल्टी-माइक्रो-मार्केट मौजूदगी की वजह से मजबूत मांग का फायदा इसे मिलेगा। कंपनी का कैश फ्लो मजबूत है। आईएफसी के साथ हालिया प्लेटफॉर्म से भविष्य की ग्रोथ क्षमता बढ़ेगी। नये प्रोजेक्ट्स के लॉन्च में देरी एक प्रमुख जोखिम है। धीमी बिक्री के कारण मॉनेटाइजेशन समयसीमा लंबी होगी। डिस्काउंटेड वैल्यू कम होगी

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई


    INCRED ON TIMKEN

    इनक्रेड ने टिमकेन पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके इस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। उन्होने इसका टारगेट भी घटाकर 2856 रुपये तय किया है। बिक्री में तीव्र मंदी के कारण Q2 ईपीएस सालाना आधार पर 5% गिरकर 12.4 हो गया, जो अनुमान से 11% कम रहा। H1 ईपीएस हमारे पूरे साल के अनुमान का सिर्फ 41% रहा। बड़े डिवीजनों के लिए बिक्री चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने FY24-25 के लिए EPS अनुमान में 8% की कटौती की है। तिमाही आधार पर अल्पावधि बिक्री चुनौतियां बढ़ रही हैं। अल्पकालिक बिक्री चुनौतियों के कारण प्लांट बंद होना चिंता का कारण है।

    JEFFERIES ON TATA STEEL

    जेफरीज ने टाटा स्टील पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 145 रुपये प्रति शेयर तय किया है। चीन की कमजोर मैक्रो स्थितियों के कारण कमोडिटीज के लिए संभावनाएं कमजोर होती जा रही हैं। एशियन स्टील स्प्रेड पहले ही एक दशक में सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है। चीन में कोई भी सकारात्मक विकास कंपनी के लिए उल्टा परिणाम दे सकता है। तीसरी तिमाही में कंपनी का इंडिया मार्जिन बढ़ने की उम्मीद है। कोकिंग कोयले की बढ़ी हुई कीमत Q4 में कुछ जोखिम पैदा करती है, टीएसई लॉस कम होना चाहिए। FY24-26 EBITDA में 6-22% और EPS में 16-45% की कटौती की गई है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।