Trent shares: घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) की मानें तो टाटा ग्रुप (Tata Group) की ट्रेंट के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 35.5% की बड़ी गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज ने सोमवार 13 नवंबर को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया। रिपोर्ट में Trent के शेयर को "Sell (बेचें)" की रेटिंग दी गई है और इसके लिए 1,650 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया है। यह ट्रेंट के मौजूदा बाजार भाव से करीब 35.5% की गिरावट आने का संकेत देता है।
HDFC सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "ट्रेंट के रेवेन्यू में शानदार उछाल सितंबर तिमाही में भी जारी रही। कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 59.4% बढ़कर 28.9 अरब रुपये। इसके पीछे जूडियो स्टोर की सफलता का काफी हाथ है। सभी फैशन सेगमेंट में कंपनी की सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) 10% रहा।"
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट और मार्जिन भी सितंबर तिमाही में बढ़ा है। लेकिन उसके अधिक ग्रोथ के चलते वित्त वर्ष 2025/26 में कंपनी के EBITDA अनुमानों को 9/8% तक कम कर दिया है। इसके साथ ही उसने स्टॉक पर SELL रेटिंग भी बरकरार रखी।
Trent Ltd के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो हालिया सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 55.9 फीसदी बढ़कर 289.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 186 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का कुल रेवेन्यू 2,891 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 1,841 करोड़ रुपये के मुकाबले 59 फीसदी अधिक है।
सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBIDTA) 73 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 461 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन एक साल पहले की अवधि में 14.7 फीसदी की तुलना में 15.9 फीसदी था।
सितंबर तिमाही तक के पोर्टफोलियो के मुताबिक, कंपनी के पास वेस्टसाइड के 223, Zudio के 411 और लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट के 27 स्टोर थे। सितंबर तिमाही के दौरान इसने 19 शहरों में वेस्टसाइड के 6 और Zudio के 27 स्टोर खोले थे।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।