Stocks on Broker's Radar: कोल इंडिया (COAL INDIA) दूसरी तिमाही में मुनाफा 6,814 करोड़ रुपये रहा। Q2 में वॉल्यूम 9.2% बढ़कर 154.7 mt रहा। रियलाइजेशन 9.1% बढ़कर 1542/टन रहा। Q2 में में 15.15/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया। जेफरीज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं सेल (SAIL) Q2 में घाटे से मुनाफे में आ गई। कंपनी को 330 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 1306 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इसकी वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से बेहतर 13% रही। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही आज ओएनजीसी का स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गया।
जेफरीज ने कोल इंडिया के स्टॉक पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 385 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 में कैश EBITDA सालाना आधार पर 11% बढ़ा जो कि हमारे अनुमान से 4% अधिक है। वॉल्यूम में सालाना 12% की बढ़ोतरी हुई। जिससे ई-नीलामी की कम कीमतों और स्टाफ लागत के असर को कम करने में मदद मिली। वेतन वृद्धि का बड़ा असर और ई-नीलामी की कीमत में गिरावट पहले ही आ चुकी है। FY24-26 के लिए EPS अनुमान 18-42% तक बढ़ाया है।
मॉर्गन स्टैनली ने सेल पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 80 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा लेकिन अंडरलाइंग कमजोर बनी हुई है। वॉल्यूम 4.8 मिलियन टन रहा जो कि अनुमान से 5% अधिक है। 62,300/टन के अनुमान की तुलना में 60,800/टन का रियलाइजेशन बेहतर रहा।
सीएलएसए ने ओएनजीसी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 225 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बेहतर रियलाइजेशन और कम लागत के कारण नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। घटते प्रोडक्शन की भरपाई आगामी प्रोजेक्ट्स से की जा सकती है। मोजाम्बिक ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया है। पूर्वी ब्लॉक KG-98/2 प्रोडक्शन प्रारंभ होने की संभावना बन रही है।
मॉर्गन स्टैनली ने टाटा केमिकल्स पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1028 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि अच्छी आपूर्ति वाले बाजारों के बीच निकट अवधि में प्राइसिंग में सीमित वृद्धि दिख सकती है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)