Stocks on Broker's Radar: कोल इंडिया, सेल, ओएनजीसी और टाटा केमिकल्स पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

COAL INDIA पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है और इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 385 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कैश EBITDA दूसरी तिमाही सालाना आधार पर 11% बढ़ा जो कि हमारे अनुमान से 4% अधिक है। इसके अलावा कंपनी के वॉल्यूम में सालाना 12% की बढ़ोतरी हुई

अपडेटेड Nov 13, 2023 पर 9:37 AM
Story continues below Advertisement
ONGC पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 225 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar: कोल इंडिया (COAL INDIA) दूसरी तिमाही में मुनाफा 6,814 करोड़ रुपये रहा। Q2 में वॉल्यूम 9.2% बढ़कर 154.7 mt रहा। रियलाइजेशन 9.1% बढ़कर 1542/टन रहा। Q2 में में 15.15/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया। जेफरीज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं सेल (SAIL) Q2 में घाटे से मुनाफे में आ गई। कंपनी को 330 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 1306 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इसकी वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से बेहतर 13% रही। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही आज ओएनजीसी का स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गया।

JEFFERIES ON COAL INDIA

जेफरीज ने कोल इंडिया के स्टॉक पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 385 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 में कैश EBITDA सालाना आधार पर 11% बढ़ा जो कि हमारे अनुमान से 4% अधिक है। वॉल्यूम में सालाना 12% की बढ़ोतरी हुई। जिससे ई-नीलामी की कम कीमतों और स्टाफ लागत के असर को कम करने में मदद मिली। वेतन वृद्धि का बड़ा असर और ई-नीलामी की कीमत में गिरावट पहले ही आ चुकी है। FY24-26 के लिए EPS अनुमान 18-42% तक बढ़ाया है।

MORGAN STANLEY ON SAIL


मॉर्गन स्टैनली ने सेल पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 80 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा लेकिन अंडरलाइंग कमजोर बनी हुई है। वॉल्यूम 4.8 मिलियन टन रहा जो कि अनुमान से 5% अधिक है। 62,300/टन के अनुमान की तुलना में 60,800/टन का रियलाइजेशन बेहतर रहा।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

CLSA ON ONGC

सीएलएसए ने ओएनजीसी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 225 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बेहतर रियलाइजेशन और कम लागत के कारण नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। घटते प्रोडक्शन की भरपाई आगामी प्रोजेक्ट्स से की जा सकती है। मोजाम्बिक ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया है। पूर्वी ब्लॉक KG-98/2 प्रोडक्शन प्रारंभ होने की संभावना बन रही है।

MS ON TATA CHEMICALS

मॉर्गन स्टैनली ने टाटा केमिकल्स पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1028 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि अच्छी आपूर्ति वाले बाजारों के बीच निकट अवधि में प्राइसिंग में सीमित वृद्धि दिख सकती है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।