EICHER MOTORS share price: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी आयशर मोटर्स (EICHER MOTORS) ने दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किये। कंपनी का मुनाफा 55% बढ़कर 1000 करोड़ रुपये के पार निकल गया। दूसरी तिमाही में रेवेन्यू भी 17% बढ़ा। जबकि मार्जिन में भी 3% से ज्यादा का सुधार दिखा। सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 657 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,016 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 3,519 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,115 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 822 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,087 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 23.3% से बढ़कर 26.4% रही। जानते हैं स्टॉक पर किस ब्रोकरेज फर्म ने क्या दी है रेटिंग और कितना तय किया टारगेट प्राइस-
BROKERAGES ON EICHER MOTORS
JEFFERIES ON EICHER MOTORS
MORGAN STANLEY ON EICHER MOTORS
मॉर्गन स्टैनली ने आयशर मोटर्स पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3552 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा है। ये मोटे तौर पर ग्रॉस मार्जिन उम्मीद से ज्यादा रहने क वजह से नजर आया है। इसके नए मॉडल और प्लेटफॉर्म लॉन्ग टर्म ग्रोथ पर फोकस कर रहे हैं। दूसरी तिमाही के दौरान, रॉयल एनफील्ड ने नई बुलेट 350 लॉन्च की है। मैनेजमेंट का कहना है कि इसे अच्छा ट्रैक्शन मिल रहा है। मैनेजमेंट ने अगले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बुलेट लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है।
EICHER MOTORS का शेयर आज सुबह 10.41 बजे एनएसई पर 1.89 प्रतिशत या 67.70 रुपये चढ़कर 3647 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3748 रुपये है। जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 2836 रुपये है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )