EICHER MOTORS के नतीजे अच्छे रहे, ब्रोकरेज फर्मों से जानें होल्ड करना है या मुनाफावसूली

EICHER MOTORS पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि EBITDA और PAT दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 32-55% बढ़े। स्टॉक की रीरेटिंग की संभावना दिख रही है। लॉन्ग टर्म में बाजार हिस्सेदारी बढ़ सकती है

अपडेटेड Nov 13, 2023 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
EICHER MOTORS पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 3552 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    EICHER MOTORS share price: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी आयशर मोटर्स (EICHER MOTORS) ने दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किये। कंपनी का मुनाफा 55% बढ़कर 1000 करोड़ रुपये के पार निकल गया। दूसरी तिमाही में रेवेन्यू भी 17% बढ़ा। जबकि मार्जिन में भी 3% से ज्यादा का सुधार दिखा। सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 657 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,016 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 3,519 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,115 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 822 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,087 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 23.3% से बढ़कर 26.4% रही। जानते हैं स्टॉक पर किस ब्रोकरेज फर्म ने क्या दी है रेटिंग और कितना तय किया टारगेट प्राइस-

    BROKERAGES ON EICHER MOTORS

    JEFFERIES ON EICHER MOTORS

    जेफरीज ने आयशर मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में EBITDA और PAT सालाना आधार पर 32-55% बढ़े। जो कि स्ट्रीट के अनुमान से 6-9% अधिक रहे। मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के बावजूद स्टॉक 2023 में निफ्टी ऑटो से 20% पीछे है। इसकी प्रतिस्पर्धात्मक चिंताएं वैल्यूएशन पर भारी पड़ीं हैं। हार्ले और ट्रायम्फ के लॉन्च का सीमित असर देखने को मिल रहा है। स्टॉक की रीरेटिंग की संभावना दिख रही है। लॉन्ग टर्म में बाजार हिस्सेदारी बढ़ना जारी रह सकती है।


    Stocks on Broker's Radar: कोल इंडिया, सेल, ओएनजीसी और टाटा केमिकल्स पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

    MORGAN STANLEY ON EICHER MOTORS

    मॉर्गन स्टैनली ने आयशर मोटर्स पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3552 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा है। ये मोटे तौर पर ग्रॉस मार्जिन उम्मीद से ज्यादा रहने क वजह से नजर आया है। इसके नए मॉडल और प्लेटफॉर्म लॉन्ग टर्म ग्रोथ पर फोकस कर रहे हैं। दूसरी तिमाही के दौरान, रॉयल एनफील्ड ने नई बुलेट 350 लॉन्च की है। मैनेजमेंट का कहना है कि इसे अच्छा ट्रैक्शन मिल रहा है। मैनेजमेंट ने अगले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बुलेट लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है।

    EICHER MOTORS का शेयर आज सुबह 10.41 बजे एनएसई पर 1.89 प्रतिशत या 67.70 रुपये चढ़कर 3647 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3748 रुपये है। जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 2836 रुपये है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।