Stocks on Broker's Radar: होनासा कंज्यूमर (HONASA CONSUMER) के दूसरी तिमाही के नतीजे शानदार रहे। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 15 करोड़ रुपये से 94 प्रतिशत बढ़कर 29 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 410 करोड़ रुपये से 21 प्रतिशत बढ़कर 496 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA मार्जिन 6.4% से बढ़कर 8.1% रही। वहीं Q2 में EBITDA 26 करोड़ रुपये से 53 प्रतिशत बढ़कर 40 करोड़ रुपये रहा। जेफरीज ने इस स्टॉक पर बुलिश राय दी है। वहीं आज अरबिंदो फार्मा और पीरामल फार्मा के स्टॉक भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार आ गये है। जानतें है तीनों स्टॉक्स के लिए ब्रोकरेजेज ने क्या दिया टारगेट प्राइस
जेफरीज ने होनासा कंज्यूमर पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 530 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की टॉपलाइन और मार्जिन दोनों Q2 में मजबूत रहे हैं। हालांकि Q1 से ग्रोथ में गिरावट आई थी। मैनेजमेंट ने ERP चेंजओवर के लिए तिमाही आधार पर मंदी को जिम्मेदार ठहराया है। लिहाजा H1 में 35% से अधिक की वृद्धि सही तस्वीर दर्शाती है। नए ब्रांड अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं। डॉ शेठ अब 150 करोड़ ARR पार करने वाला चौथा ब्रांड बन गया है। वहीं Mamaearth H1 की ग्रोथ भी डबल डिजिट में देखने को मिली थी। कंपनी के लिए मैनेजमेंट को ग्रोथ और मार्जिन दोनों पर भरोसा है। उन्होंने इसका EPS अनुमान को 5-6% तक बढ़ाया है।
MACQUARIE ON AUROBINDO PHARMA
मैक्वायरी ने अरबिंदो फार्मा पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि अलग अलग बिजनेस के लिए एक से अधिक ग्रोथ लीवर्स हैं। अमेरिका और यूरोप के बाजारों के लिए मजबूत जेनरिक के साथ-साथ बायोसिमिलर पाइपलाइन भी नजर आ रही है। रीस्ट्रक्चरिंग तेजी से ग्रोथ के अवसर को बढ़ा रहा है। मुख्य बिजनेस के लिए मजबूत क्षमता वृद्धि देखने को मिल रही है।
जेफरीज ने पीरामल फार्मा पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 135 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी को 10,200 करोड़ तक 13% रेवन्यू CAGR जनरेट करने का विश्वास है। FY23-26e में 40% EBITDA CAGR 1,730 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। मार्च 2025 तक शेयरों के उचित मूल्य 180-185 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। मार्च 2025 मल्टीपल और डीसीएफ दोनों आधार पर वैल्यूएशन 180-185 रुपये तक रह सकता है। सितंबर 2024 तक प्राइस टारगेट 135 रुपये/शेयर हो सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)