Stocks on Broker's Radar: आज बाजार में SBI कार्ड सहित अन्य एनएबीएफसी कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियम से बैंक, NBFCs के CAR (Capital Adequacy Ratios) पर असर देखने को मिला है। SBI कार्ड का CAR घटकर 4% रहने का अनुमान जताया गया है। कॉस्ट ऑफ फंड्स पर ज्यादा असर आने की उम्मीद कम है। आज ये शेयर ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर भी आया है। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ब्रोकरेजेज के रडार पर जी एंटरटेनमेंट, परसिस्टेंट और एनएमडीसी के शेयर आ गये हैं। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने क्या दी रेटिंग और टारगेट प्राइस-
मॉर्गन स्टैनली ने एसबीआई कार्ड पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 950 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि टियर 1 रेशियो पर आरबीआई के उपायों का प्रभाव व्यापार में बाधा नहीं डालेगा। कॉस्ट ऑफ फंड्स पर प्रभाव मैनेजेबल होना चाहिए। रिसीवेबल्स में वृद्धि इंडस्ट्री और कंपनी के खुद के पहले के आंकड़ों से कम है। दूसरों की तुलना में अनसिक्योर्ड लोन ग्रोथ को अधिक तेजी से धीमा होने का जोखिम कम दिख रहा था।
बोफा सिक्योरिटीज ने जी एंटरटेनमेंट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि जी-सोनी विलय वार्ता नेतृत्व के मुद्दे पर अटक गई है। बुनियादी बातें स्थिर है। लेकिन 20 दिसंबर की तारीख पर नजर रहेगी। एक अंतरिम सीईओ निकट अवधि के लिए एक अच्छा समाधान हो सकता है। अंतरिम सीईओ विलय को पूरा करने में मदद करेगा। अंतरिम सीईओ किसी भी संभावित मतभेद को दूर करने के लिए दोनों पक्षों को अधिक समय देगा। फंडमेंटल रूप से देखें तो कारोबार की गति स्थिर बनी हुई है। विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन रेवन्यू दोनों में सुधार की उम्मीद है।
मैक्वायरी ने परसिस्टेंट पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 7,390 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट ने चार वर्षों में अपनी 2 अरब डॉलर की योजना पर फोकस किया है। मैनेजमेंट ने प्योर डिग पोजिशनिंग और मार्जिन अपसाइड पोटेंशियल पर फोकस किया है। चुनौतीपूर्ण पोजीशनिंग, हाई क्वालिटी के रिस्पॉन्स कंपनी को बड़ी कंपनियों के मुकाबले बढ़त हासिल करने में मदद कर रहे हैं। सीईओ-1 स्तर पर मुख्य नियुक्तियां कंपनी के एक बहुत बड़ी फर्म बनने की महत्वाकांक्षा को दर्शाती हैं।
सिटी ने एनएमडीसी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 160 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 190 रुपये/शेयर तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)