Stocks on Broker's Radar: ग्रासिम इंडस्ट्रीज के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 17% से ज्यादा घटकर 795 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के रेवेन्यू पर भी दबाव दिखा। मार्जिन पर तगड़ी मार नजर आई। ग्रासिम का शुद्ध मुनाफा घटकर 794.7 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय भी 4.5 प्रतिशत घटकर 6,442 करोड़ रुपये रही। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इंडियाबुल्स हाउसिंग की अन्य आय करीब 5 गुना बढ़कर 511 करोड़ रुपये रही। वहीं Q2 में AUM 63569 करोड़ रुपये रहा। मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही युनाइटेड स्पिरिट्स का स्टॉक भी ब्रोकरेजेज के रडार पर आ गया है।
मॉर्गन स्टैनली ने ग्रासिम पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,985 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q2 स्टैंडअलोन EBITDA अनुमान से नीचे नजर आया है। केमिकल्स बिजनेस के नेतृत्व में EBITDA कमजोर रहा है। हालांकि विस्कोस बिजनेस द्वारा आंशिक रूप से इसकी भरपाई हुई है। पेंट्स बिजनेस लॉन्च टाइमलाइन ट्रैक पर दिखाई दे रहे हैं। बी2बी ई-कॉमर्स बिजनसे अब बढ़ रहा है।
मॉर्गन स्टैनली ने इंडियाबुल्स हाउसिंग पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 103 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हायर टोटल इनकम पर PPOP 43% रहा जो कि अनुमान से 25% अधिक है। हायर असाइनमेंट इनकम और लोअर ऑपरेटिंग लागत के कुल आय अधिक रही। कंपनी का मुनाफा उम्मीद के मुताबिक रहा। हायर क्रेडिट लागत की वजह से PPOP ऑफसेट रहा।
यूबीएस ने युनाइटेड स्पिरिट्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1200 रुपये से बढ़ाकर 1,265 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में नतीजे मोटे तौर पर अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी ने मिड-टर्म वॉल्यूम का गाइडेंस बनाए रखा है। प्रीमियम सेगमेंट के लिए मध्यम अवधि के टेलविंड जारी रह सकते हैं। कंपनी ने भविष्य में मुनाफे का 50-70% डिविडेंड के रूप में देने की नीति को अंतिम रूप दे दिया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)