INDIGO पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 2,070 रुपये तय किया है। Q1 को कई टेलविंड्स से लाभ हुआ, लेकिन Q2 में ये रिवर्स होते दिखाई दे रहे हैं। मुद्रास्फीति, विदेशी मुद्रा में संभावित घाटा भी दूसरी तिमाही में असर डालेगा। तिमाही आधार पर प्रॉफिटैब्लिटी में तीव्र गिरावट रह सकती है। मध्यम अवधि में प्रतिस्पर्धात्मक चिंताएं बनी हुई हैं
अपडेटेड Aug 24, 2023 पर 11:01