Credit Cards

DIVI'S LABS का मुनाफा घटा, क्या स्टॉक को बेचना चाहिए, जानें ब्रोकरेज फर्मो की राय

DIVI’S LABS पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसका टारगेट बढ़ाकर 4,300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q1 में रेवन्यू और मुनाफा दोनों अनुमान से कम रहा। मार्जिन में रिकवरी ग्रॉस और EBITDA मार्जिन दोनों में सुधार के कारण जारी रही। वित्त वर्ष 2025 के अंत तक नए कंट्रास्ट मीडिया प्रोजेक्ट ऑनलाइन हो जाएंगे

अपडेटेड Aug 16, 2023 पर 11:11 AM
Story continues below Advertisement
Divi’s Labs पर एचएसबीसी ने रिड्यूस रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट बढ़ाकर 2800 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    DIVI'S LABS  Share Price: डिविस लेबोरेटरीज (Divi's Laboratories) का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 49.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 356 करोड़ रुपए रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 702 करोड़ रुपए रहा था। डिविस लेबोरेटरीज की आय सालाना आधार पर 21.2 प्रतिशत बढ़कर 2255 करोड़ रुपए रही। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की आय 1778 करोड़ रुपए रही थी। जेफरीज और गोल्डमैन सैक्स ने इस फार्मा स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। जबकि एचएसबीसी ने रिड्यूस रेटिंग दी है। जबकि BOFA SECURITIES ने इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

    BROKERAGES ON DIVI'S LABS

    JEFFERIES ON DIVI’S LABS

    जेफरीज ने डिवीज लैब्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 4,300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q1 में रेवन्यू और मुनाफा दोनों अनुमान से कम रहा। ग्रॉस और EBITDA मार्जिन दोनों में सुधार के कारण मार्जिन में रिकवरी जारी रही। नए कंट्रास्ट मीडिया प्रोजेक्ट वित्त वर्ष 2025 के अंत तक ऑनलाइन हो जाएंगे।


    GOLDMAN SACHS ON DIVI’S LABS

    जेफरीज ने डिवीज लैब्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 3885 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q1 में रेवन्यू/EBITDA तिमाही दर तिमाही आधार पर 9%/+3% बढ़ गया। लेकिन अनुमान से कम रहा है। जेनेरिक API और कस्टम सिंथेसिस बिजनेस तिमाही आधार पर गिरावट नजर आई। मुख्य रूप से जीएम में सुधार के कारण मार्जिन में रिकवरी जारी रही।

    Stocks on Brokers Radar: इंफोसिस, वोडाफोन आइडिया और इंडियाबुल्स हाउसिग पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

    BOFA SECURITIES ON DIVI’S LABS

    BOFA SECURITIES ने डिवीज लैब्स पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 3150 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि रेवन्यू उम्मीद के अनुसार रहा। निर्यात कमजोर रहा जबकि मार्जिन अनुमान से अधिक रही है। FY24-26 में दोहरे अंक की रेवन्यू ग्रोथ और 31-35% मार्जिन की उम्मीद है।

    HSBC On Divi’s Labs

    एचएसबीसी ने डिवीज लैब्स पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 2800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। पहली तिमाही में रेवन्यू अनुमान से नीचे रहा। कंपनी ने इनपुट लागत में नरमी के कारण ग्रॉस और EBITDA मार्जिन में सुधार देखा। यह मान लें कि बिजनेस में रिकवली लंबे समय तक चलने वाली है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।