नई फिल्म GHOOMER रिलीज होने के बाद मल्टीप्लेक्स शेयर फोकस में आ गये हैं। हाल ही रिलीज हुई बाकी की हिंदी फिल्में अच्छा बिजनेस कर रही हैं। सनी देओल की गदर 2 और रजनीकांत की जेलर बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा बिजनेस कर रही हैं। जिससे पीवीआर-आयनॉक्स (PVR-INOX) के शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। इस शेयर पर सीएलएसए ने बुलिश नजरिया अपनाया है। वहीं बैंकिंग शेयरों में प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) भी ब्रोकर के रडार पर आ गया है। मैक्वायरी ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि फिनोलेक्स केबल्स पर जेफरीज भी बुलिश हो गये हैं।
सीएलएसए ने पीवीआर आयनॉक्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,015 रुपये तय किया है। नई फिल्मों को अच्छे रिस्पॉन्स से चिंताएं घटेंगी। 13 अगस्त को रिकॉर्ड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ। 13 अगस्त को रिकॉर्ड टिकट बिक्री हुई। 10 वर्षों में इंडस्ट्री के लिए सबसे बेहतरीन वीकेंड रहा। FY24 के लिए 12% के आय ग्रोथ अनुमान में बढ़ोतरी संभव है। FY26 तक ऑक्यूपेंसी 22% से बढ़कर 30% संभव है। ऑक्यूपेंसी 1QFY24 में 22% रही थी। OTT से मल्टीप्लेक्स को खास स्ट्रक्चरल दिक्कत नहीं है।
मैक्वायरी ने आईसीआईसीआई बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,190 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ESG रेटिंग में सुधार बैंक के लिए पॉजिटिव है। प्रोजेक्ट फाइनेंस प्रपोजल की स्क्रीनिंग के लिए फ्रेमवर्क बनाया है।
जेफरीज ने फिनोलेक्स केबल्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,270 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी को भारत में आवास और कैपेक्स के लाभार्थी के रूप में देख रहे हैं। इलेक्ट्रिकल्स वायर में मजबूत वॉल्यूम वृद्धि से पहली तिमाही में बिक्री और मुनाफे में वृद्धि हुई। 5G रोलआउट से कम्युनिकेशन सेगमेंट को फायदा होने की संभावना है। ऑप्टिक फाइबर की कीमत में गिरावट कम हो सकती है। FY24-26 ईपीएस अनुमान को 7-8% बढ़ाया है। बिक्री/मुनाफा CAGR को +19%/22% तक बढ़ाया है। FY24-26 में RoCE में 500 bps से अधिक की वृद्धि की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)