रिलायंस रिटेल वेंचर्स में कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority(QIA) 8,278 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। QIA को रिलायंस रिटेल में 0.99% हिस्सा मिलेगा। 8 लाख करोड़ से ज्यादा के वैल्युएशन पर डील हो रही है। इसकी वजह से रिलायंस के शेयर आज फोकस में रहेंगे। वहीं सिटी ने रिलायंस पर ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर इंडिगो, एसबीआई कार्ड्स, पेटीएम के शेयर भी हैं। इंडिगो पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि बर्नस्टीन ने एसबीआई कार्ड्स पर अंडरपरफॉर्म राय दी है। वहीं पेटीएम पर बर्नस्टीन ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।
सिटी ने रिलायंस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इन्होंने शेयर का लक्ष्य 2,750 रुपये तय किया है। QIA द्वारा रिलायंस रिटेल में निवेश किया जायेगा। जियो फाइनेंशियल की लिस्टिंग के साथ विश्वास है कि यह फाइनल लिस्टिंग पर पॉजिटिव अपडेट की उम्मीदें बढ़ा सकता है।
जेफरीज ने इंडिगो पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,070 रुपये तय किया है। Q1 को कई टेलविंड्स से लाभ हुआ, जिनमें से अधिकांश Q2 में रिवर्स होते दिखाई दे रहे हैं। मुद्रास्फीति, विदेशी मुद्रा में संभावित हानि भी दूसरी तिमाही में असर डालेगी। तिमाही आधार पर प्रॉफिटैब्लिटी में तीव्र गिरावट से अपग्रेड की गुंजाइश सीमित रह गई है। मध्यम अवधि में प्रतिस्पर्धा संबंधी चिंताएं बनी हुई हैं।
बर्नस्टीन ने एसबीआई कार्ड्स पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मोनोलिन क्रेडिट कार्ड मॉडल बढ़ते मार्जिन दबाव का सामना कर रहा है। अन्य प्रोडक्ट्स के लिए सीमित दायरा है। अनुमान है कि आय वृद्धि पिछले दशक के 30% से गिरकर अगले 5 वर्षों में 15% हो जाएगी। शुल्क मार्जिन पर निरंतर दबाव दिख रहा है।
बर्नस्टीन ने पेटीएम पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म के चलते डिजिटल ऋण देने में बढ़त के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं। उम्मीद है कि पेटीएम के लोन डिस्बर्सन का वॉल्यूम बढ़ेगा। वित्त वर्ष 26 तक बाजार में 4% की वृद्धि हासिल होगी। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 तक कारोबार बराबरी पर आ जाएगा और वित्त वर्ष 2030 तक 130 का EPS उत्पन्न हो जाएगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)