Credit Cards

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का इस सीमेंट स्टॉक पर आया दिल, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी के मार्जिन में आगे और सुधार देखने को मिलेगा। कंपनी की मध्यप्रदेश की पन्ना में स्थित नई इकाई से होने वाली कमाई, पन्ना में ही स्थित 22 मेगावाट के बिजली प्लांट और मुद्दापुर (कर्नाटक) में स्थित 16 मेगावाट के बिजली प्लांट से होने वाली बचत के चलत आगे कंपनी की मार्जिन में और बढ़त की संभावना है

अपडेटेड Aug 19, 2023 पर 2:34 PM
Story continues below Advertisement
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज ओर मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थिति क्लिंकर ग्राइडिंग यूनिट के अपग्रेडेशन के बाद कंपनी की उत्पादन लागत में और कमी आने की उम्मीद है जिसके चलते मीडियम टर्म में कंपनी के मार्जिन और मुनाफे में और बढ़त देखने को मिल सकती है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securitiesvs) ने जेके सीमेंट (JK Cement) पर जारी अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है। इस अवधि में जेके सीमेंट ऐसी कुछ ही सीमेंट कंपनियों में से एक रही है जिनके मार्जिन में सुधार देखने को मिला है। 30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की मार्जिन में 170 बेसिस प्वाइंट यानी 1.70 फीसदी की बढ़त देखने के मिली है। इस अवधि में कंपनी की EBITDA 15 फीसदी पर रही है जो उम्मीद से बेहतर है।

    आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी के मार्जिन में आगे और सुधार देखने को मिलेगा। कंपनी की मध्यप्रदेश की पन्ना में स्थित नई इकाई से होने वाली कमाई, पन्ना में ही स्थित 22 मेगावाट के बिजली प्लांट और मुद्दापुर (कर्नाटक) में स्थित 16 मेगावाट के बिजली प्लांट से होने वाली बचत के चलत आगे कंपनी की मार्जिन में और बढ़त की संभावना है।

    इसके अलावा उत्तरप्रदेश के प्रयागराज ओर मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थिति क्लिंकर ग्राइडिंग यूनिट के अपग्रेडेशन के बाद कंपनी की उत्पादन लागत में और कमी आने की उम्मीद है जिसके चलते मीडियम टर्म में कंपनी के मार्जिन और मुनाफे में और बढ़त देखने को मिल सकती है। अपने इस विश्लेषण के आधार पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जेके सीमेंट (JK Cement) की "Buy" रेटिंग बनाए रखते हुए इसके टारगेट प्राइस को भी 3856 रुपए पर बरकरार रखा है।


    Market outlook : 50 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयरों ने दिया डबल डिजिट रिटर्न, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

    JK Cement की चाल पर नजर डालें तो 18 अगस्त के एनएसई पर ये स्टॉक 25.65 रुपए यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 3076.95 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक की दिन का हाई 3086.50 रुपए और दिन का लो 3030.25 रुपए था। स्टॉक का 52 वीक हाई 3466.30 और 52 वीक लो 2425.25 रुपए है। पिछले कारोबारी दिन स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 229426 शेयर रहा था। कंपनी की मार्केट कैप 23775 रुपए है।

    पिछले 1 हफ्ते में जेके सीमेंट में 5.39 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि पिछले 1 महीने में ये स्टॉक 6.62 फीसदी टूटा है। 3 महीनों में स्टॉक ने 1.98 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि इस साल अब तक स्टॉक में 5.35 फीसदी की तेजी रही है। 1 साल में ये शेयर 12.30 फीसदी भागा है। वहीं, 3 साल में जेके सीमेंट ने 104.14 फीसदी रिटर्न दिया है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।