आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securitiesvs) ने जेके सीमेंट (JK Cement) पर जारी अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है। इस अवधि में जेके सीमेंट ऐसी कुछ ही सीमेंट कंपनियों में से एक रही है जिनके मार्जिन में सुधार देखने को मिला है। 30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की मार्जिन में 170 बेसिस प्वाइंट यानी 1.70 फीसदी की बढ़त देखने के मिली है। इस अवधि में कंपनी की EBITDA 15 फीसदी पर रही है जो उम्मीद से बेहतर है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी के मार्जिन में आगे और सुधार देखने को मिलेगा। कंपनी की मध्यप्रदेश की पन्ना में स्थित नई इकाई से होने वाली कमाई, पन्ना में ही स्थित 22 मेगावाट के बिजली प्लांट और मुद्दापुर (कर्नाटक) में स्थित 16 मेगावाट के बिजली प्लांट से होने वाली बचत के चलत आगे कंपनी की मार्जिन में और बढ़त की संभावना है।
इसके अलावा उत्तरप्रदेश के प्रयागराज ओर मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थिति क्लिंकर ग्राइडिंग यूनिट के अपग्रेडेशन के बाद कंपनी की उत्पादन लागत में और कमी आने की उम्मीद है जिसके चलते मीडियम टर्म में कंपनी के मार्जिन और मुनाफे में और बढ़त देखने को मिल सकती है। अपने इस विश्लेषण के आधार पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जेके सीमेंट (JK Cement) की "Buy" रेटिंग बनाए रखते हुए इसके टारगेट प्राइस को भी 3856 रुपए पर बरकरार रखा है।
JK Cement की चाल पर नजर डालें तो 18 अगस्त के एनएसई पर ये स्टॉक 25.65 रुपए यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 3076.95 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक की दिन का हाई 3086.50 रुपए और दिन का लो 3030.25 रुपए था। स्टॉक का 52 वीक हाई 3466.30 और 52 वीक लो 2425.25 रुपए है। पिछले कारोबारी दिन स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 229426 शेयर रहा था। कंपनी की मार्केट कैप 23775 रुपए है।
पिछले 1 हफ्ते में जेके सीमेंट में 5.39 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि पिछले 1 महीने में ये स्टॉक 6.62 फीसदी टूटा है। 3 महीनों में स्टॉक ने 1.98 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि इस साल अब तक स्टॉक में 5.35 फीसदी की तेजी रही है। 1 साल में ये शेयर 12.30 फीसदी भागा है। वहीं, 3 साल में जेके सीमेंट ने 104.14 फीसदी रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।