Credit Cards

ICICI बैंक, TVS, टाटा मोटर्स और L&T सहित इन 20 शेयरों पर फिदा है जेफरीज, चेक करें टारगेट प्राइस

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने एक रिपोर्ट में फाइनेंशियल, कैपिटल गुड्स, ऑटो, रियल एस्टेट, कंज्यूमर, केमिकल्स, फार्मा और सीमेंट सेक्टर के उन शेयरों के बारे में अपना नजरिया और टारगेट प्राइस रखा है, जिसमें उसे आने वाले दिनों में तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि इन शेयरों को अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों से बेहतर ग्रोथ, मांग में बढ़ोतरी और मार्जिन रिकवरी जैसे मानकों के आधार पर चुना गया है

अपडेटेड Aug 21, 2023 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, TVS मोटर्स, टाटा मोटर्स और L&T जैसे शेयरों को लेकर जेफरीज बुलिश है

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, TVS मोटर्स, टाटा मोटर्स और एलएंडटी (L&T) जैसे शेयरों को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज ने एक रिपोर्ट में फाइनेंशियल, कैपिटल गुड्स, ऑटो, रियल एस्टेट, कंज्यूमर, केमिकल्स, फार्मा और सीमेंट सेक्टर के उन शेयरों के बारे में अपना नजरिया और टारगेट प्राइस रखा है, जिसमें उसे आने वाले दिनों में तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि इन शेयरों को अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों से बेहतर ग्रोथ, मांग में बढ़ोतरी और मार्जिन रिकवरी जैसे मानकों के आधार पर चुना गया है। आइए जानते हैं, जेफरीज के इन पसंदीदा शेयरों के बारे में-

फाइनेंशियल सेक्टर

ICICI बैंक

जेफरीज ने एक रिपोर्ट में कहा, 'भारत के फाइनेंशियल सेक्टर में ICICI बैंक हमारी टॉप पसंद में से एक है। हमारा मानना है कि बैंक बेहतर ग्रोथ, बेहतर एसेट क्वालिटी और अधिक RoI को बनाए रख सकता है।" ब्रोकरेज ने कहा कि मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों में गहरी पैठ और अधिक मार्केट हिस्सेदारी के कारण बैंक अपने ग्रोथ में तेजी का लाभ उठाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।


टारगेट प्राइस: 1,240 रुपये

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

जेफरीज ने कहा, "हमने कुछ महीने पहले एक्सिस बैंक को अपग्रेड किया> क्योंकि हमारा मानना है कि इसके पिछले निवेश ने फ्रेंचाइजी को मजबूत बनाया है और बैंक टिकाऊ आधार पर हाई ग्रोथ और RoI देने की राह पर है।" ब्रोकरेज ने कहा कि इसके सिटीबैंक के भारतीय रिटेल प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेशन अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है, जिसमें कर्मचारियों और ग्राहकों के छोड़ने का सीमित मामला दिखा है। दोनों संस्थाओं में रेवेन्यू के साथ-साथ लागत पर तालमेल की काफी गुंजाइश है।

टारगेट प्राइस: 1,200 रुपये

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)

हमारा मानना है कि इंडसइंड बैंक RoA में बदलाव लाने की राह पर है। यह अपने कोर फ्रैंचाइजी में लगातार सुधार जारी रखे हुए है। इसके लिए यह लायबिलिटीज (NRI, HNI, वेल्थ) और लोन (नए वाहन लोन, माइक्रो-बैंकिंग और SME) को बढ़ाने के लिए इसमें डोमेन विशेषज्ञता बनाने पर ध्यान दे रहा है। कमर्शियल व्हीकल, माइक्रोफाइनेंस और डायमंड ट्रेड फाइनेंस जैसे सेगमेंट में बैंक की मजबूत स्थिति है, जो कुल लोन का एक तिहाई हिस्सा है। बैंक को अगले 3 से 5 सालों में लोन में 20 प्रतिशत सीएजीआर की दर से ग्रोथ की उम्मीद है और उसकी योजना होम, यूज्ड कार, मर्चेंट फाइनेंसिंग, गोल्ड लोन और बिजनेस बैंकिंग जैसे नए सेगमेंट में तेजी लाने की है।

टारगेट प्राइस: 1,750 रुपये

बजाज फाइनेंस 

बजाज फाइनेंस अगले 3 सालों में AUM में 28 प्रतिशत CAGR की मजबूत ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है। यह नए बाजारों में विस्तार कर रही है और नए उत्पादों को जोड़ने का इसे लाभ मिल रहा है। कंपनी की योजना कमर्शियल लोन व्हीकल फाइनेंस, कार लोन (यूज्ड और नया) और माइक्रो लोन जैसे सेक्टर्स में प्रवेश करने की है, ताकि मौजूदा पोर्टफोलियो में अंतर को कम किया जा सके और मध्यम अवधि में ग्रोथ की राह मजबूत की जा सके।

टारगेट प्राइस: 8,830 रुपये

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ

जेफरीज ने कहा, 'ICICI प्रूडेंशियल लाइफ को नए सीईओ और सीएफओ मिला है, जिसका मुख्या एजेंडा प्रीमियम ग्रोथ को बढ़ाना है। एजेंसी में विस्तार, उत्पादकता बढ़ाने के उपायों को लागू करने और ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट लाने से ग्रोथ को मजबूती मिलेगी।

टारगेट प्राइस: 700 रुपये

चोलामंडलम फाइनेंस (Cholamandalam Finance)

रिपोर्ट में कहा गया है, 'हमारा मानना है कि चोला का AUM वित्त वर्ष 2023 से 2026 के बीच 26 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ना चाहिए। ऑटो लोन की मजबूत मांग, संपत्ति के बदले लोन लेने का बढ़ा चलन और ऑटो फाइनेंस शाखाओं की तरह किफायती हाउस लोन शाखाओं से ग्रोथ में मदद मिलेगा।"

टारगेट प्राइस: 1,350 रुपये

SBI कार्ड्स

रिपोर्ट में कहा गया है, 'हमें उम्मीद है कि SBI कार्ड्स का कार्ड खर्च और रिसीवेबल्स वित्त वर्ष 2023 से 2026 के दौरान 26 प्रतिशत सीएजीआर की दर से बढ़ेंगी। SBI कार्ड्स को एसबीआई के बड़े ग्राहक आधार के भीतर पैठ बढ़ाने और को-ब्रांडेड कार्ड एक विस्तृत सीरीज जारी करने का लाभ मिलेगा।

टारगेट प्राइस: 1,100 रुपये

ऑटो सेक्टर

टाटा मोटर्स (Tata Motors)

ब्रोकरेज फर्म ने कहा, 'हम जगुआर लैंड रोवर (JLR) में चल रहे मजबूत बिजनेस साइकिल, भारतीय कमर्शियल व्हीकल/पैसेंजर व्हीकल मांग में सुधार और मजबूत वाहन फ्रेंचाइजी के चलते टाटा मोटर्स को पसंद करते हैं। जगुआर लैंड रोवर (JLR) में मजबूत प्रोडक्ट साइकल और चिप की सप्लाई बेहतर होने से मजबूत ऑपरेटिंग और वित्तीय प्रदर्शन को बढ़ावा मिलना चाहिए।

टारगेट प्राइस: 800 रुपये

टीवीएस मोटर (TVS Motor)

जेफरीज ने कहा, 'हमारा मानना है कि वित्त वर्ष 2019 से 2022 के दौरान देश में टूव्हीलर की 35 प्रतिशत की भारी गिरावट आई थी। लेकिन अब इसकी बिक्री बढ़ी है। TVS आकर्षक मॉडलों के साथ कई सेगमेंट में अपनी फ्रेंचाइजी में सुधार कर रही है। TVS हाल के महीनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स स्पेस नंबर 2 की स्थिति में पहुंच गई है, और अपने EV पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है।

कैपिटल गुड्स और लॉजिस्टिक्स

एलएंडटी (L&T)

रिपोर्ट में कहा गया है, 'हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में ऑर्डर फ्लो बढ़ेगा। चुनावी साल में फ्रंट-लोडेड ऑर्डर फ्लो बढ़ता है। दूसरी छमाही को मार्जिन रिकवरी से फायदा होना चाहिए।"

टारगेट प्राइस: 3,050 रुपये

थर्मेक्स (Thermax)

कंपनी ने कहा, "मैनेजमेंट का ध्यान ग्रीन ऑफर्स में अपने ब्रांड का लाभ उठाने, पूंजी आवंटन में सुधार, मार्जिन में सुधार और ग्लोबल साझेदारी के साथ रिन्यूएबल एनर्जी (आरई) ग्रोथ के नए रास्ते तलाशने पर है। जेफरीज ने कहा कि थर्मैक्स का ब्रांड अपने मौजूदा ग्राहकों को नए उत्पाद मुहैया करने और ग्रीन एनर्जी के मामले में भारत की अग्रणी ब्रांड बनने के लक्ष्य के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

टारगेट प्राइस: 3,085 रुपये

रियल एस्टेट

मैक्रोटेक (Macrotech)

जेफरीज ने कहा, 'लैंड बैंक के लिहाज से मैक्रोटेक (लोढ़ा) देश की सबसे बड़ी लिस्टेड डेवलपर है। साथ ही मुंबई में यह प्री-सेल्स के हिसाब से सबसे बड़ी रेजिडेंशियल डेवलपर है। कंपनी के पास प्रीमियम और किफायती आवास सेगमेंट का लगभग समान मिश्रण है।"

टारगेट प्राइस: 860 रुपये

गोदरेज प्रॉपर्टीज

प्री-सेल्स के लिहाज गोदरेज प्रॉपर्टीज, देश की टॉप लिस्टेड रेजिडेंशियल डेवलपर में से एक है। देश के 4 सबसे बड़े टियर-1 शहरों में डायवर्सिफाइड मौजूदगी वाली यह इकलौती कंपनी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 के बाद से 550 अरब रुपये के प्रोजेक्ट्स जोड़े हैं और नई परियोजनाओं पर अच्छा काम किया है। तब से घरों की कीमतों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है।

कंज्यूमर

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स

गोदरेज कंज्यूमर ने पिछले दो साल में कई चुनौतियों का सामना किया है। इसमें कच्चे माल (पाम, क्रूड ऑयल आदि) की लागत में इजाफा और सेल्स ग्रोथ में नरमी से लेकर इंडोनेशिया के कारोबार में तेज गिरावट शामिल आदि है। हालांकि, पिछली कुछ तिमाहियों में इसमें बदलाव हो रहा है। नए सीईओ की अगुआई में वॉल्यूम ग्रोथ में सुधार हो रहा है। लागत में नरमी के साथ मार्जिन भी कुछ बेहतर हुआ है।

टारगेट प्राइस: 1,200 रुपये

जोमैटो (Zomato)

ऑनलाइन फूड डिलीवरी 12 प्रतिशत पहुंच के साथ अपने शुरुआती दिनों में है और अगले एक दशक में यह 20 प्रतिशत सीएजीआर की दर से बढ़ सकता है। जोमैटो ने जून तिमाही में पहली बार शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स दोनों के मुनाफे में सुधार से इनकम में तेज ग्रोथ जारी रहनी चाहिए।

केमिकल

नवीन फ्लोराइन (Navin Flourine)

ब्रोकरेज फर्म ने रिपोर्ट में कहा है, 'मैनेजमेंट ने मांग में उतार-चढ़ाव के बावजूद स्पेशियालिटी केमिकल्स में वित्त वर्ष 2024 के ग्रोथ अनुमान को बनाए रखा है। नई चालू क्षमता बढ़ रही है और वित्त वर्ष 25 में इसमें और तेजी आने की उम्मीद है। जेफरीज ने वित्त वर्ष 2023 से 2026 के दौरान इसके मुनाफे में 26 प्रतिशत की दर से ग्रोथ का अनुमान लगाया है।

टारगेट प्राइस: 5,475 रुपये

फार्मा और हेल्थकेयर

सन फार्मा (Sun Pharma)

जेफरीज ने कहा, 'सन फार्मा घरेलू बाजार में 8.5 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी कंपनी है। एक्यूट और क्रोनिक सेगमेंट दोनों में इसके पास एक मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है।

टारगेट प्राइस: 1,310 रुपये

मैक्स हेल्थकेयर

मैक्स हेल्थकेयर अगले 4-5 सालों के दौरान अपनी बेड क्षमता में 85 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगा। इसमें से 60 प्रतिशत से अधिक बेड,, ब्राउनफील्ड बेड होंगे, जिनका ब्रेकईवन समय कम होता है और EBITDA मार्जिन अधिक रहता है।

टारगेट प्राइस: 650 रुपये

मेदांता

रिपोर्ट में कहा गया है, 'मेदांता के पुराने अस्पतालों ने स्थिर मार्जिन प्रोफाइल का प्रदर्शन किया हैं, जबकि लखनऊ और पटना के इसके नए अस्पतालों में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। और वित्त वर्ष 2023 से 2025 के दौरान इसकी कुल EBITA 25 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

सीमेंट

अल्ट्राटेक सीमेंट

जेफरीज ने एक बयान में कहा, 'अल्ट्राटेक सीमेंट भारत की नंबर एक सीमेंट कंपनी है और जून तक के आंकड़ों के के मुताबिक, इसकी घरेलू क्षमता में 130 करोड़ टन सालाना है। पिछले 2 सालों में सीमेंट की मांग में तेजी देखी गई है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।