Vodafone Idea share price: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का वित्त वर्ष 24 की जून तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा बढ़कर 7,840 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 7,295.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी का जून तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2.3 प्रतिशत बढ़कर 10,655.5 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले समान तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवन्यू 10,406.8 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का ऑपरेटिंग EBITDA मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4% घटकर 4,157 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4,328.4 करोड़ रुपये रहा था। आज सीएलएसए और नोमुरा ने इस पर अपनी राय जाहिर की है। एक ने बिकवाली की राय दी जबकि दूसरे रिड्यूस रेटिंग दी है।
आज सुबह 10.05 बजे के करीब एनएसई पर ये स्टॉक 0.64 प्रतिशत या 0.05 अंक ऊपर चढ़कर 7.85 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
BROKERAGES ON VODAFONE IDEA
सीएलएसए ने वोडाफोन आइडिया पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट 7 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q1FY24 में रेवन्यू तिमाही आधार पर 1% बढ़ा लेकिन अनुमान से कम था। EBITDA तिमाही आधार पर 2% कम था जबकि शुद्ध घाटा तिमाही आधार पर 22% बढ़ा। भारती की एंट्री टैरिफ हाईक के बाद तिमाही आधार पर कंपनी का ARPU 3% बढ़ गया। कंपनी ने 4 लाख पोस्ट-पेड सब्सक्राइबर बनाए, मोबाइल सब्सक्राइबर कम हुए। कंपनी ने 5जी स्पेक्ट्रम किश्त का भुगतान करने के लिए 30 दिन की मोहलत मांगी है। कंपनी को एक प्रोमोटर ग्रुप इकाई से 2,000 करोड़ तक की वित्तीय सहायता की पुष्टि हुई है।
नोमुरा ने वोडाफोन आइडिया पर रिड्यूस रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट 5 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि वैल्यू क्रिएशन की राह पर अनिश्चितता को देखते हुए रेटिंग कम की है। आगे इक्विटी कन्वरसेशन से आगे लार्ज इक्विटी डायल्यूशन नजर आ सकता है। कंपनी को सब्सक्राइबर्स के नुकसान की भरपाई करना मुश्किल होगा। इसकी बाधाओं के कारण प्रतिस्पर्धियों की तुलना में 5G रोलआउट काफा धीमा हो जाएगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)