टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन कंपनी (TITAN COMPANY) CaratLane में अतिरिक्त 27.18% हिस्सा खरीदेगी। कंपनी ये डील के तहत 4,621 करोड़ में 27.18% हिस्सा खरीदेगी। टाइटन के पास कंपनी की 71.09% पहले से हिस्सेदारी थी। इससे कंपनी की CaratLane में 98.27% हिस्सेदारी हुई। बता दें कि CaratLane ऑनलाइन ज्वेलरी रिटेल ब्रांड है। इसके बाद टाइटन का स्टॉक ब्रोकरेज के रडार पर आ गया है। ब्रोकरेज हाउसेज ने इस पर अपनी रेटिंग्स जाहिर की है। एचएसबीसी ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है। जबकि मैक्वायरी और सीएलएसए ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।