Credit Cards

TITAN खरीदेगी CaratLane में अतिरिक्त 27.18% हिस्सा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक पर क्या होगा असर

TITAN पर एचएसबीसी ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 3,580 रुपये/शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने कैरेटलेन में संस्थापकों की शेष 27.2% हिस्सेदारी 4,620 करोड़ में हासिल की है। CaratLane एक ओमनी-चैनल आभूषण खुदरा विक्रेता है। टाइटन के स्वामित्व में आने से कैरेटलेन का वैल्यूएशन बढ़ गया

अपडेटेड Aug 21, 2023 पर 11:19 AM
Story continues below Advertisement
TITAN पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने के शेयर का लक्ष्य 3,260 रुपये प्रति शेयर तय किया है

टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन कंपनी (TITAN COMPANY) CaratLane में अतिरिक्त 27.18% हिस्सा खरीदेगी। कंपनी ये डील के तहत 4,621 करोड़ में 27.18% हिस्सा खरीदेगी। टाइटन के पास कंपनी की 71.09% पहले से हिस्सेदारी थी। इससे कंपनी की CaratLane में 98.27% हिस्सेदारी हुई। बता दें कि CaratLane ऑनलाइन ज्वेलरी रिटेल ब्रांड है। इसके बाद टाइटन का स्टॉक ब्रोकरेज के रडार पर आ गया है। ब्रोकरेज हाउसेज ने इस पर अपनी रेटिंग्स जाहिर की है। एचएसबीसी ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है। जबकि मैक्वायरी और सीएलएसए ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

BROKERAGES ON TITAN

HSBC ON TITAN

एचएसबीसी ने टाइटन पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,580 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने कैरेटलेन में संस्थापकों की शेष 27.2% हिस्सेदारी 4,620 करोड़ में हासिल की है। कैरेटलेन एक ओमनी-चैनल आभूषण खुदरा विक्रेता है, जो वित्त वर्ष 2011 में प्रॉफिटेबल हो गया है। टाइटन के स्वामित्व में कैरेटलेन का वैल्यूएशन बढ़ गया


MACQUARIE ON TITAN

मैक्वायरी ने टाइटन पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,400 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि हिस्सेदारी बढ़ाने और प्रमुख प्रबंधन टीम के अधिकांश लोगों को कंटीन्यू करने पर वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है। उच्च ब्याज खर्च को ध्यान में रखते हुए FY24/25/26 स्टैंडअलोन EPS में 2%/4%/3% की कटौती की है। हिस्सेदारी बढ़ने के बाद कैरेटलेन के वैल्यू में हायर फ्लो से EPS कटौती का असर कम हो गया है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

CLSA ON TITAN

सीएलएसए ने टाइटन पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,270 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी कुल 4,620 करोड़ में कैरेटलेन की 27.18% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कैरेटलेन को आभूषण व्यवसाय का अभिन्न अंग बनाने पर कंपनी का फोकस है। इस अधिग्रहण से कमाई पर कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है। मौजूदा डील में कैरेटलेन का वैल्यू 17,000 करोड़ है। जून 2023 तक कैरेटलेन के भारत के 93 शहरों में 233 स्टोर थे।

JP MORGAN ON TITAN

जेपी मॉर्गन ने टाइटन पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,260 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कैरेटलेन में हिस्सेदारी बढ़ाकर 98% की है। शॉर्ट में लेन-देन EPS को कमजोर कर देगा। यह टाइटन के मध्यम अवधि के वैल्यू के लिए अनुकूल है। कैरेटलेन एक हाई ग्रोथ वाला व्यवसाय है जिसमें अच्छे रेवन्यू और मार्जिन को सुनिश्चित करने का अवसर है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।