यह जानकारी भी मिली है कि Byju's की कैप टेबल पर लगभग 80 निवेशकों में से 6 ने संकेत दिया है कि वे राइट्स इश्यू में भाग लेंगे। वर्तमान में कंपनी के बोर्ड में फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी और कोफाउंडर दिव्या गोकुलनाथ और उनके भाई रिजू रवींद्रन शामिल हैं। इससे पहले इनवेस्टर्स दो बार Think & Learn के बोर्ड को EGM के लिए नोटिस भेज चुके हैं।
अपडेटेड Feb 01, 2024 पर 06:46