राइट्स इश्यू लाना चाहता है एडटेक स्टार्टअप Byju's, 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा जुटाने की है कोशिश

यह इश्यू मौजूदा निवेशकों को ऐसे समय में अधिक आकर्षक कीमत पर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की इजाजत देगा, जब स्टार्टअप Byju's की वैल्यूएशन तेजी से गिरी है। साल 2022 की शुरुआत में स्टार्टअप की वैल्यूएशन 22 अरब डॉलर आंकी गई थी। Byju's के सामने आने वाले अवसरों और चुनौतियों के बारे में बात करने के लिए हर हफ्ते में एक बार 80 मौजूदा शेयरधारकों से बात की जा रही है

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 1:15 PM
Story continues below Advertisement
Byju's की पेरेंट कंपनी थिंक एड लर्न प्राइवेट लिमिटेड है।

एडटेक स्टार्टअप Byju's राइट्स इश्यू (Byju's Rights Issue) के माध्यम से पैसे जुटाने पर विचार कर रहा है। यह इश्यू मौजूदा निवेशकों को ऐसे समय में अधिक आकर्षक कीमत पर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की इजाजत देगा, जब स्टार्टअप की वैल्यूएशन (Byju's Valuation) तेजी से गिरी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप 2 अरब डॉलर से कम की वैल्यूएशन पर 10 करोड़ डॉलर के राइट्स इश्यू के माध्यम से पैसे जुटाने की कोशिश कर रहा है।

Byju's के इंडिया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नितिन गोलानी ने मनीकंट्रोल को बताया, ‘राइट्स इश्यू किस वैल्यूएशन पर आएगा, इस पर अभी भी चर्चा हो रही है। हम मूल रूप से मानते हैं कि कंपनी की वैल्यूएशन अभी जो प्रदर्शित की जा रही है, उससे कहीं अधिक है।’ आगे कहा, ‘अगर हम कुछ मौजूदा निवेशकों को आकर्षक वैल्यूएशन की पेशकश करते हैं, तो उसके खरीदार होंगे। नतीजतन हम कुछ पैसे जुटाने में सक्षम होंगे।’

ब्लैकरॉक ने हाल ही में घटाई थी होल्डिंग की वैल्यू 


इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक (BlackRock) ने हाल ही में एक बार फिर Byju's में अपनी होल्डिंग की वैल्यू घटा दी। ब्लैकरॉक की Byju's में 1% से भी कम हिस्सेदारी है। साल 2022 की शुरुआत में स्टार्टअप की वैल्यूएशन 22 अरब डॉलर आंकी गई थी। गोलानी का कहना है कि अगर Byju's के सभी कारोबारों की वैल्यूएशन को जोड़ दें तो इसकी वैल्यूएशन कम से कम लगभग 7-8 अरब डॉलर होगी।

BCCI संग बकाए का विवाद निपटाने में लगा है स्टार्टअप Byju's, 6 से 8 माह में कर देगा पेमेंट

गोलानी के मुताबिक, ‘हमारे पास बहुत सारे निवेशक हैं, जिन्होंने हमारी कंपनी में 12 अरब डॉलर की वैल्यूएशन, 15 अरब डॉलर की वैल्यूएशन, 18 अरब डॉलर की वैल्यूएशन और यहां तक कि 22 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर निवेश किया है। अगर हम उन्हें कंपनी में निवेश करने के लिए बेहद आकर्षक कीमत ऑफर करते हैं, तो मुझे यकीन है कि वे निवेश के लिए आगे आएंगे।’ गोलानी ने कहा कि वह Byju's के सामने आने वाले अवसरों और चुनौतियों के बारे में बात करने के लिए हर हफ्ते में एक बार 80 मौजूदा शेयरधारकों से बात कर रहे हैं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 24, 2024 12:58 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।