Byju's : कभी दुनिया के सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप्स में गिना जाने वाला बायजूज इस समय वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। इन संकटों से छुटकारा पाने के लिए कंपनी अपने पिछले राउंड से 90 फीसदी से अधिक के डिस्काउंट पर फंड जुटाने की तैयारी कर रही है। मामले से जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि एडटेक यूनिकॉर्न कंपनी बायजूज अगले महीने नए शेयर जारी करके मौजूदा निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर से अधिक का फंड जुटाने की तैयारी में है।
इस राउंड मे बायजूज उस कीमत पर फंड की मांग कर रहा है जिसमें इसकी वैल्यू 2 अरब डॉलर से भी कम है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से कहा कि यह 2022 के अंत में फंडिंग के पिछले राउंड के दौरान फर्म को प्राप्त 22 अरब डॉलर के वैल्यूएशन से करीब 90 फीसदी कम है।
कहां होना है फंड का इस्तेमाल
सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बायजूज के फाउंडर बायजू रवींद्रन स्टार्टअप में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए शेयर बिक्री में भाग लेंगे। सूत्रों ने आगे कहा कि इस शेयर बिक्री से प्राप्त फंड का इस्तेमाल वेंडर्स को भुगतान करने और बिजनेस को स्टेबल करने में किए जाने की उम्मीद है। रवीन्द्रन कंपनी को चालू रखने और उसके वित्तीय दबाव को कम करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
यूएस-बेस्ड इस प्लेटफॉर्म को बेचने की तैयारी
कंपनी अपने यूएस-बेस्ड बच्चों के डिजिटल रीडिंग प्लेटफॉर्म को करीब 40 करोड़ डॉलर में बेचने जा रही है। कंपनी 1.2 अरब डॉलर के टर्म लोन पर ब्याज भुगतान नहीं कर पाने के चलते क्रेडिटर्स के साथ कानूनी लड़ाई में भी फंसी हुई है।