Byju's : 90% कम होगी बायजूज की वैल्यू, फंड जुटाने के लिए अपनाया यह रास्ता

Byju's : ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म BlackRock ने भी बायजूज के अपने वैल्यूएशन को घटाकर 1 अरब डॉलर कर दिया, जो कि 2022 की शुरुआत में 22 अरब डॉलर से भारी गिरावट है। टेक निवेशक Prosus ने फर्म में अपनी हिस्सेदारी की वैल्यू घटाकर 3 अरब डॉलर से कम कर दी, जो कि पिछले वैल्यूएशन से 86 फीसदी की गिरावट है

अपडेटेड Jan 23, 2024 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
Byju's इस समय वित्तीय संकट का सामना कर रहा है।

Byju's : कभी दुनिया के सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप्स में गिना जाने वाला बायजूज इस समय वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। इन संकटों से छुटकारा पाने के लिए कंपनी अपने पिछले राउंड से 90 फीसदी से अधिक के डिस्काउंट पर फंड जुटाने की तैयारी कर रही है। मामले से जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि एडटेक यूनिकॉर्न कंपनी बायजूज अगले महीने नए शेयर जारी करके मौजूदा निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर से अधिक का फंड जुटाने की तैयारी में है।

इस राउंड मे बायजूज उस कीमत पर फंड की मांग कर रहा है जिसमें इसकी वैल्यू 2 अरब डॉलर से भी कम है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से कहा कि यह 2022 के अंत में फंडिंग के पिछले राउंड के दौरान फर्म को प्राप्त 22 अरब डॉलर के वैल्यूएशन से करीब 90 फीसदी कम है।

कहां होना है फंड का इस्तेमाल


सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बायजूज के फाउंडर बायजू रवींद्रन स्टार्टअप में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए शेयर बिक्री में भाग लेंगे। सूत्रों ने आगे कहा कि इस शेयर बिक्री से प्राप्त फंड का इस्तेमाल वेंडर्स को भुगतान करने और बिजनेस को स्टेबल करने में किए जाने की उम्मीद है। रवीन्द्रन कंपनी को चालू रखने और उसके वित्तीय दबाव को कम करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

यूएस-बेस्ड इस प्लेटफॉर्म को बेचने की तैयारी

कंपनी अपने यूएस-बेस्ड बच्चों के डिजिटल रीडिंग प्लेटफॉर्म को करीब 40 करोड़ डॉलर में बेचने जा रही है। कंपनी 1.2 अरब डॉलर के टर्म लोन पर ब्याज भुगतान नहीं कर पाने के चलते क्रेडिटर्स के साथ कानूनी लड़ाई में भी फंसी हुई है।

 

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Jan 23, 2024 5:03 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।