Swiggy Layoff : ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy) छंटनी करने करने जा रही। इसके तहत कंपनी के 400 कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी ने रिस्ट्रक्चरिंग के तहत यह फैसला लिया है। यह कंपनी की दूसरे राउंड की छंटनी है। बता दें कि नए साल में भी हाल ही में कई कंपनियों ने छंटनी का ऐलान किया है। इसके पहले बेंगलुरु स्थित कंपनी ने जनवरी 2023 में 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। इसके साथ ही इसने लागत कम करने के लिए अपने मीट मार्केटप्लेस को भी बंद कर दिया था।
Swiggy Layoff : टेक और ऑपरेशन टीमों में होगी छंटनी
कंपनी की इस छंटनी का असर स्विगी के करीब 7 फीसदी वर्कफोर्स पर पड़ने की संभावना है। मनीकंट्रोल को जानकारी मिली है कि कंपनी के पेरोल पर लगभग 6,000 लोग हैं। सूत्र ने बताया कि इस छंटनी से टेक और ऑपरेशन जैसी टीमों के कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित होने वाले हैं। कंपनी ने मनीकंट्रोल के सवालों का फिलहाल जवाब नहीं दिया है।
स्विगी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। मनीकंट्रोल ने पहले एक रिपोर्ट में बताया था कि कंपनी इस साल के अंत में पब्लिक मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने संभवत: इसके लिए निवेश बैंकरों को भी तैयार कर लिया है। अब आईपीओ से पहले कंपनी ने लागत में कटौती के लिए छंटनी करने का निर्णय लिया है। कंपनी के CEO श्रीहर्ष मेजेटी ने इस महीने की शुरुआत में दावोस में मनीकंट्रोल को बताया था कि अधिक इलाकों में पहुंच बढ़ने के कारण फूड डिलीवरी पहले की अपेक्षा अधिक धीमी हो गई है।