BCCI संग बकाए का विवाद निपटाने में लगा है स्टार्टअप Byju's, 6 से 8 माह में कर देगा पेमेंट

BCCI ने पिछले साल के अंत में 158 करोड़ रुपये के बकाये को लेकर Byju's को इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत NCLT में घसीटा था। एडटेक स्टार्टअप इस समय विवाद को निपटाने के लिए BCCI के साथ बातचीत में लगा हुआ है। NCLT ने राय दी है कि मध्यस्थता, इनासॅल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016 के तहत BCCI की ओर से शुरू की गई कार्यवाही के रास्ते में नहीं आ सकती है

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 12:26 PM
Story continues below Advertisement
दोनों पक्षों के बीच अगले 6 से 8 माह में भुगतान की योजना पर एक डायरेक्शनल एग्रीमेंट हुआ है।

संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju's अपने 158 करोड़ रुपये के स्पॉन्सरशिप बकाए को निपटाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ बातचीत कर रहा है। दोनों पक्षों के बीच अगले 6 से 8 माह में भुगतान की योजना पर एक डायरेक्शनल एग्रीमेंट हुआ है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को Byju's के इंडिया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नितिन गोलानी से मिली है।

गोलानी ने कहा, ‘मोटे तौर पर हम BCCI के साथ बातचीत कर रहे हैं। एक भुगतान योजना पर एक डायरेक्शनल एग्रीमेंट हुआ है, जिस पर दोनों पक्ष एक तरह से सहमत हैं और अब हम इसी दिशा में काम करेंगे। हम अगले 6 से 8 महीनों में वे भुगतान करने में सक्षम होंगे। तो इस तरह हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि स्थिति नियंत्रण में है।’

क्या है बकाया विवाद


BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने पिछले साल के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप से जुड़े 158 करोड़ रुपये के बकाये को लेकर Byju's को इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) में घसीटा था। Byju's ने शुरुआत में मार्च 2019 में 3 साल की अवधि के लिए BCCI के साथ जर्सी स्पॉन्सरशिप समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। फिर इस समझौते को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। बायजू ने सितंबर 2022 तक भुगतान किया था। विवाद अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 तक के भुगतान से संबंधित है। इस बकाए के लिए BCCI ने जनवरी 2023 में स्टार्टअप को डिमांड नोटिस भेजा था।

सुभाष चंद्रा ने वित्त मंत्री से लगाई थी यह गुहार, Zee-Sony Merger रद्द होने से पहले ही कर दी थी शिकायत

एक हफ्ते पहले Byju's के वकीलों ने कहा था कि स्टार्टअप ने BCCI के साथ अपने विवाद को मध्यस्थ के पास भेजने के लिए एक आवेदन दायर किया है। हालांकि NCLT ने राय दी है कि मध्यस्थता, इनासॅल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016 के तहत BCCI की ओर से शुरू की गई कार्यवाही के रास्ते में नहीं आ सकती है। NCLT को आगे बताया गया कि Byju's इस समय विवाद को निपटाने के लिए BCCI के साथ बातचीत में लगा हुआ है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 24, 2024 12:08 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।