Byju's के इनवेस्टर्स ने की EGM बुलाने की मांग, लीडरशिप और बोर्ड में चाहते हैं बदलाव

यह जानकारी भी मिली है कि Byju's की कैप टेबल पर लगभग 80 निवेशकों में से 6 ने संकेत दिया है कि वे राइट्स इश्यू में भाग लेंगे। वर्तमान में कंपनी के बोर्ड में फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी और कोफाउंडर दिव्या गोकुलनाथ और उनके भाई रिजू रवींद्रन शामिल हैं। इससे पहले इनवेस्टर्स दो बार Think & Learn के बोर्ड को EGM के लिए नोटिस भेज चुके हैं।

अपडेटेड Feb 01, 2024 पर 6:46 PM
Story continues below Advertisement
इससे पहले इनवेस्टर्स जुलाई और दिसंबर 2023 में Think & Learn के बोर्ड को EGM के लिए नोटिस भेज चुके हैं।

एडटेक स्टार्टअप Byju's ने हाल ही में मौजूदा शेयरधारकों से 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए राइट्स इश्यू लॉन्च किया। अब इसके निवेशकों ने असाधारण आम बैठक (EGM) बुलाने की मांग की है। ईजीएम के लिए नोटिस में कहा गया है कि वे मौजूदा लीडरशिप में, भविष्य में स्टार्टअप की स्थिरता को लेकर बेहद ज्यादा चिंतित हैं। ईजीएम के लिए जिन प्रस्तावों पर विचार किया जाना है उनमें मौजूदा गवर्नेंस, वित्तीय मिसमैनेजमेंट और अनुपालन मुद्दों के समाधान के लिए अनुरोध शामिल है। इसके अलावा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बदलाव और स्टार्टअप की लीडरशिप में बदलाव का मुद्दा भी शामिल है।

सोर्सेज का कहना है कि यह बयान प्रोसस, पीक एक्सवी, सोफिना, लाइटस्पीड और जनरल अटलांटिक की ओर से है। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि यह तीसरी बार है जब वे ईजीएम नोटिस जारी कर रहे हैं। उनके पास ईजीएम बुलाने का अधिकार नहीं है। वर्तमान में कंपनी के बोर्ड में फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी और कोफाउंडर दिव्या गोकुलनाथ और उनके भाई रिजू रवींद्रन शामिल हैं।

6 निवेशक लेने वाले हैं राइट्स इश्यू में हिस्सा


सोर्सेज से यह जानकारी भी मिली है कि Byju's की कैप टेबल पर लगभग 80 निवेशकों में से 6 ने संकेत दिया है कि वे राइट्स इश्यू में भाग लेंगे। कई प्रमुख निवेशकों की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'कंपनीज एक्ट, 2013 के तहत शेयरधारकों को दिए गए अधिकारों के अनुसार, थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के शेयरधारकों को एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें मौजूदा दिक्कतों को दूर करने के लिए एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) का अनुरोध किया गया है।' इससे पहले इनवेस्टर्स जुलाई और दिसंबर 2023 में थिंक एंड लर्न के बोर्ड को ईजीएम के लिए नोटिस भेज चुके हैं।

Paytm payments bank के साथ काम नहीं करेगी Paytm, दूसरे बैंकों के साथ चल रही बातचीत

निवेशकों ने आगे कहा कि हम थिंक एंड लर्न के सामने आने वाली कुछ चुनौतियों का समाधान करने में इंडिपेंडेंट एडवायजरी काउंसिल के प्रयासों के लिए आभारी हैं। हम स्टार्टअप की वर्तमान लीडरशिप और बोर्ड के तहत भविष्य में कंपनी की स्थिरता को लेकर बेहद चिंतित हैं। Byju's का राइट्स इश्यू 29 जनवरी को लॉन्च हुआ है और अगले 30 दिनों तक वैलिड रहेगा। यह फंड 22.5 करोड़ डॉलर की पोस्ट-मनी वैल्यूएशन पर जुटाया जा रहा है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 01, 2024 6:31 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।