Healthcare stocks: इस सेक्टर में रुचि इतनी बढ़ गई है कि नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की तरफ से कवर किए गए 11 म्यूचुअल फंड हाउसों में से 10 ने निफ्टी 200 इंडेक्स में अपने वेटेज के मुकाबले फार्मा और हेल्थकेयर पर ज्यादा फोकस किया है। नुवामा की रिपोर्ट से पता चला है कि निफ्टी 200 इंडेक्स में फार्मा और हेल्थकेयर का वेटेज 4.88 फीसदी है। जबकि 10 एमएफ हाउसों ने जून तक इस सेक्टर में अपने कुल आवंटन का 4.97 फीसदी से 10.67 फीसदी हिस्सा आबंटित किया था
अपडेटेड Jul 15, 2023 पर 02:28