स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स की चमक बढ़ी, इन स्कीम्स ने 10 सालों में इन्वेस्टर्स की वेल्थ 12 गुना तक बढ़ाई

पिछले 10 सालों में स्मॉलकैप म्यूचुअल फंडों ने लार्जकैप और मिडकैप फंडों की तुलना में बड़े मार्जिन के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। अगर इन्हें लंबी अवधि के लिए रखा जाए तो इनमें अपेक्षाकृत अधिक रिटर्न देने करने की क्षमता होती है। लेकिन ध्यान रखने की बात ये है कि वे दूसरे इक्विटी फंडों की तुलना में ज्यादा वोलेटाइल होते हैं

अपडेटेड Jul 01, 2023 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
कोटक स्मॉल कैप फंड के फंड मैनेजर पंकज टिबरेवाल हैं। पिछले 10 साल में इस फंड ने सालाना 21.5 फीसदी रिटर्न दिया है

स्मॉलकैप फंडों ने धैर्यवान निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इन योजनाओं ने पिछले 10 सालों में 21 फीसदी का कम्पाउंडेड सालाना रिटर्न (सीएजीआर) दिया है, जबकि मिडकैप फंड और लार्जकैप फंड ने 19 फीसदी और 14 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, निफ्टी 500 टीआरआई ने इस दौरान 15 फीसदी रिटर्न दिया है। इसके चलते स्मॉलकैप फंडों में ज्यादा निवेश भी आकर्षित हुआ है। एएमएफआई डेटा के मुताबिक पिछले एक साल में स्मॉलकैप इक्विटी फंडों को इक्विटी फंड कटेगरी में सबसे ज्यादा 25800 करोड़ रुपये का निवेश मिला है।

पिछले 10 सालों में स्मॉलकैप म्यूचुअल फंडों ने लार्जकैप और मिडकैप फंडों की तुलना में बड़े मार्जिन के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। अगर इन्हें लंबी अवधि के लिए रखा जाए तो इनमें अपेक्षाकृत अधिक रिटर्न देने करने की क्षमता होती है। लेकिन ध्यान रखने की बात ये है कि वे दूसरे इक्विटी फंडों की तुलना में ज्यादा वोलेटाइल होते हैं।

किसी भी इकोनॉमी के रिकवरी के दौर में स्मॉलकैप फंड, मिडकैप और लार्जकैप की तुलना में बेहतर रिटर्न देते हैं, लेकिन अनिश्चित बाजार और इकोनॉमी के माहौल में ये कमजोर प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि, अगर स्मॉलकैप फंडों को लंबे समय तक रखा जाए तो उनमें अपेक्षाकृत अधिक रिटर्न देने की क्षमता होती है। यहां हम ऐसे टॉप स्मॉलकैप फंडों हैं की एक सूचि दे रहे हैं निवेशकों के एकमुश्त निवेश को 10 सालों में 12 गुना तक बढ़ा दिया है। ध्यान रखें कि किसी फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में उसका प्रदर्शन कैसा रहेगा इसकी कोई गारंटी नहीं देता। (स्रोत: एसीईएमएफ)।


निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (Nippon India Small Cap Fund): निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड के फंड मैनेजर समीर राछ (Samir Rachh) और तेजस शेठ हैं। पिछले 10 साल में इस फंड ने सालाना 27.8 फीसदी रिटर्न दिया है। फंड में 10 साल पहले किया गया निवेश 11.8 लाख रुपए हो गया है।

एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Fund):एसबीआई स्मॉल कैप फंड के फंड मैनेजर आर श्रीनिवासन हैं। पिछले 10 साल में इस फंड ने सालाना 26.1 फीसदी रिटर्न दिया है। फंड में 10 साल पहले किया गया निवेश 10.4 लाख रुपए हो गया है।

डीएसपी स्मॉल कैप फंड (DSP Small Cap Fund):डीएसपी स्मॉल कैप फंड के फंड मैनेजर विनीत सांब्रे, रेशम जैन, अभिषेक घोष और जय कोठारी हैं। पिछले 10 साल में इस फंड ने सालाना 24 फीसदी रिटर्न दिया है। फंड में 10 साल पहले किया गया निवेश 8.7 लाख रुपए हो गया है।

कोटक स्मॉल कैप फंड (Kotak Small Cap Fund):कोटक स्मॉल कैप फंड के फंड मैनेजर पंकज टिबरेवाल हैं। पिछले 10 साल में इस फंड ने सालाना 21.5 फीसदी रिटर्न दिया है। फंड में 10 साल पहले किया गया निवेश 7.2 लाख रुपए हो गया है।

इन पांच सेक्टर्स को कैपेक्स साइकिल में आ रही तेजी का मिलेगा फायदा, निवेश के लिए बनाए रखें नजर

फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड (Franklin India Smaller Cos Fund):इस फंड के फंड मैनेजर आर जानकीरमन, अखिल कल्लूरी और संदीप मनम हैं। पिछले 10 साल में इस फंड ने सालाना 21 फीसदी रिटर्न दिया है। फंड में 10 साल पहले किया गया निवेश 6.9 लाख रुपए हो गया है।

सुंदरम स्मॉल कैप फंड (Sundaram Small Cap Fund):इस फंड के फंड मैनेजर रवि गोपालकृष्णन और रोहित सेकसरिया हैं। पिछले 10 साल में इस फंड ने सालाना 20.2 फीसदी रिटर्न दिया है। फंड में 10 साल पहले किया गया निवेश 6.5 लाख रुपए हो गया है।

एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड (HDFC Small Cap Fund): इस फंड के फंड मैनेजर चिराग सीतलवाड हैं। पिछले 10 साल में इस फंड ने सालाना 20 फीसदी रिटर्न दिया है। फंड में 10 साल पहले किया गया निवेश 6.3 लाख रुपए हो गया है।

एक्सिस स्मॉल कैप फंड (Axis Small Cap Fund): इस फंड के फंड मैनेजर श्रेयश देवलकर और विनायक जयनाथ हैं। पिछले 10 साल में इस फंड ने सालाना 22.7 फीसदी रिटर्न दिया है। फंड में 10 साल पहले किया गया निवेश 7.1 लाख रुपए हो गया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 01, 2023 2:48 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।