निफ्टी 50 इंडेक्स अपने लाइफटाइम हाई से सिर्फ दो कदम दूरी पर है। वहीं मिड साइज कंपनियों के इंडेक्स निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 150 अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स 20 जून को 13256 अंक के नए लाइफटाइम हाई पर बंद हुआ। पिछले तीन महीनों में लार्ज-कैप की तुलना में मिडकैप में ज्यादा तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में, निफ्टी मिडकैप 150 ने 38 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हासिल की है। इसने निफ्टी 50 और निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स को पीछे छोड़ दिया है। इस अवधि में इन दोनों इंडेक्स में 23 फीसदी और 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
बाजार जानकारों का कहना है कि कंपनियों के प्रदर्शन में मजबूती, अच्छे वैल्यूशन और बेहतर मैक्रो आंकड़ों के कारण बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। एक्विटास इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी के फाउंडर और फंड मैनेजर सिद्धार्थ भैया कहते हैं “पिछले एक साल से इंडिया इंक आर्थिक और जियोपोलिटिकल अनिश्चितताओं के बीच मजबूती के साथ खड़ा हुआ है। सरकार की अच्छी नीतियों, बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार के फोकस और एक चुस्त और जिम्मेदार मौद्रिक नीति ने वैश्विक और घरेलू बाजारों में कंपनियों के लिए एक ऐसा मंच तैयार किया है जिससे कि वे विकास के अवसरों का फायदा उठा सकें। हमारे सर्विस सेक्टर ने ग्लोबल मार्केट में पहले से अपनी अच्छी पहचान बना रखी है। अब हमारे मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर ने भी विदेशों में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है। कैपिटल गुड्स और इंफ्रास्ट्रक्चर, बी2बी मैन्युफैक्चरिंग, ऑटो और ऑटो एंसिलरीज निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। इनमें एफआईआई और डीआईआई दोनों की तरफ से निवेश आ रहा है”।
घरेलू बाजार के फंडामेंटल मजबूत होने के कारण मिड-कैप स्पेस में तेजी जारी रहने की संभावना है। यहां हम एएमएफआई (एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया) के आंकड़ों के आधार पर आपको 10 ऐसे मिड-कैप स्टॉक की एक सूची दे रहे हैं जिन्होंने पिछले एक साल में म्यूचुअल फंड योजनाओं में सबसे ज्यादा योगदान किया है। Source: ACEMF
IDFC First Bank: ये स्टॉक टाटा लार्ज एंड मिड कैप और आदित्य बिड़ला एसएल ईएलएसएस टैक्स रिलीफ 96 जैसी स्कीमों में शामिल है। इस स्टॉक में पिछले एक साल में 157 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
Apollo Tyres: ये स्टॉक एचडीएफसी मिड-कैप अवसर, कोटक इक्विटी ओप और फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड जैसी स्कीमों में शामिल है। इस स्टॉक में पिछले एक साल में 132 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
CG Power and Industrial Solutions: ये स्टॉक एक्सिस ग्रोथ ऑप, मोतीलाल ओसवाल मिडकैप और बंधन स्टर्लिंग वैल्यू फंड जैसी स्कीमों में शामिल है। इस स्टॉक में पिछले एक साल में 119 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
Union Bank Of India: ये स्टॉक एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्च्युनिटीज, क्वांट एक्टिव और बैंक ऑफ इंडिया टैक्स एडवांटेज फंड जैसी स्कीमों में शामिल है। इस स्टॉक में पिछले एक साल में 100 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
Tube Investments of India:ये स्टॉक निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप, मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप और एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड जैसी स्कीमों में शामिल है। इस स्टॉक में पिछले एक साल में 100 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
Power Finance Corporation:ये स्टॉक एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज, निप्पॉन इंडिया ग्रोथ और मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप जैसी स्कीमों में शामिल है। इस स्टॉक में पिछले एक साल में 99 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
Bharat Heavy Electricals:ये स्टॉक निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप, सुंदरम लार्ज एंड मिड कैप और निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड जैसी स्कीमों में शामिल है। इस स्टॉक में पिछले एक साल में 95 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
Indian Bank:ये स्टॉक एचडीएफसी स्मॉल कैप, एचएसबीसी स्मॉल कैप और एडलवाइस मिड कैप फंड जैसी स्कीमों में शामिल है। इस स्टॉक में पिछले एक साल में 95 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
Bank Of India:ये स्टॉक एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, आदित्य बिड़ला एसएल प्योर वैल्यू और आदित्य बिड़ला एसएल स्मॉल कैप फंड जैसी स्कीमों में शामिल है। इस स्टॉक में पिछले एक साल में 80 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
Punjab National Bank:ये स्टॉक एसबीआई कॉन्ट्रा, क्वांट स्मॉल कैप और कोटक बैलेंस्ड एडवांटेज फंड जैसी स्कीमों में शामिल है। इस स्टॉक में पिछले एक साल में 79 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।