ताजे मार्केट कैप डेटा के आधार पर वर्गीकृत किए गए शेयरों की नई सूची आ गई है। म्यूचुअल फंड (एमएफ) इंडस्ट्री का संगठन एएमएफआई साल में दो बार जुलाई और जनवरी में शेयरों को उनके मार्केट कैप के मुताबिक पुनर्वर्गीकृत (reclassification) करता है। इस वर्गीकरण के मुताबिक लार्ज कैप स्टॉक्स में उन कंपनियों के स्टॉक्स शामिल होते हैं जो मार्केट कैप के हिसाव से टॉप 100 कंपनियों में होते हैं। वहीं, मिडकैप में वे कंनियां शामिल होती हैं जो मार्केट कैप के लिहाज से 101 से लेकर 250 नंबर पर होता हैं। जबकि स्मॉल कैप शेयरों की सूचि मार्केट कैप के हिसाब से 251 वें नंबर पर आने वाली कंपनी से शुरू होती है।
इस पुनर्वर्गीकरण मानक के आधार पर, म्यूचुअल फंड अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करते हैं। नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि 9 स्टॉक स्मॉल-कैप से मिड-कैप में अपग्रेड किए हैं। उम्मीद है कि मिड-कैप फंड इन नए शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ेंगे। इन शेयरों का आउटलुक अच्छा दिख रहा। ये स्टॉक फंड मैनेजरों की निगरानी सूची में भी हैं। लेकिन यह संभावना भी नहीं है कि फंड मैनेजर इस शेयरों पर टूट पड़ेंगे। यहां हम आपके लिए इन स्टॉक्स की सूचि दे रहे हैं। यहां दिया गया पोर्टफोलियो डेटा 31 मई, 2023 तक का है। (स्रोत: एएमएफआई और एसीईएमएफ)।
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank):ये स्टॉक अभी किसी भी एक्टिव इक्विटी स्कीम में शामिल नहीं है।
कार्बोरंडम यूनिवर्सल (Carborundum Universal):कार्बोरंडम यूनिवर्सल 83 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल है। इन स्कीम्स में आईडीबीआई डिविडेंड यील्ड, कोटक स्मॉल कैप और एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के नाम शामिल हैं।
फर्टिलाइजर एंड केमिकल त्रावणकोर (Fertilizers and Chemicals Travancore):फर्टिलाइजर एंड केमिकल त्रावणकोर अभी किसी भी एक्टिव इक्विटी स्कीम में शामिल नहीं है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra):ये स्टॉक अभी किसी भी एक्टिव इक्विटी स्कीम में शामिल नहीं है।
रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam):रेल विकास निगम 4 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल है। इन स्कीम्स में बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप और बैंक ऑफ इंडिया लार्ज एंड मिड कैप इक्विटी के नाम शामिल हैं।
जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless):जिंदल स्टेनलेस 21 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल है। इन स्कीम्स में आईसीआईसीआई प्रू कमोडिटीज, बैंक ऑफ इंडिया मिड एंड स्मॉल कैप इक्विटी एंड डेट और टाटा रिसोर्सेज एंड एनर्जी फंड के नाम शामिल हैं।
भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics):भारत डायनेमिक्स 31 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल है। इन स्कीम्स में इनवेस्को इंडिया पीएसयू इक्विटी, एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप और आईटीआई स्मॉल कैप फंड के नाम शामिल हैं।
आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance):आईआईएफएल फाइनेंस 7 एक्टिव इक्विटी स्कीमों में शामिल है। इन स्कीम्स में WOC मिड कैप, WOC फ्लेक्सी कैप और HSBC स्मॉल कैप फंड के नाम शामिल हैं।