Exit Polls Results 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। अब पांचों राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल्स ने राजनीतिक दलों का सूरत-ए-हाल बयां कर दिया है। विधानसभा चुनाव के बाद आए एक्जिट पोल तमाम अनुमानों से अलग नजर आ रहे हैं। अधिकांश एक्जिट पोल के अनुमानों का औसत निकालने पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरी बार बहुमत के साथ जीत हासिल करते हुए तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) से सत्ता छीनती नजर आ रही है। वहीं, राजनीतिक अनुमानों को पूरी तरह गलत साबित करते हुए बीजेपी मध्य प्रदेश में कांग्रेस को पीछे छोड़कर सत्ता में लौटती नजर आ रही है
अपडेटेड Dec 01, 2023 पर 05:39