अगर आप एक सेडान कार में एसयूवी का मजा चाहते हैं तो आपको सोचने की जरूरत नहीं है। मर्सिडीज ने आज अपनी बी-क्लास कार भारत में उतार दी है। ये एक प्रीमियम सेगमेंट की कार होगी जिसे कंपनी स्पोर्ट्स कार भी कह रही है।
अगर आप एक सेडान कार में एसयूवी का मजा चाहते हैं तो आपको सोचने की जरूरत नहीं है। मर्सिडीज ने आज अपनी बी-क्लास कार भारत में उतार दी है। ये एक प्रीमियम सेगमेंट की कार होगी जिसे कंपनी स्पोर्ट्स कार भी कह रही है।
मर्सिडीज ने प्रीमियम सेगमेंट की कार 'मर्सिडीज बी क्लास' लॉन्च की है। मर्सिडीज बी- क्लास स्पोर्ट्स कार होगी। इसमें सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग दिए गए हैं। कार में सेडान और एसयूवी का मजा एक साथ लिया जा सकता है।
मर्सिडीज बी- क्लास में 7जी-डीसीटी गियर सिस्टम है। मर्सिडीज बी क्लास का इंजन 1.6 लीटर का है और इसमें 156 बीएचपी की पावर है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।