Exit Poll आते ही तेलंगाना में गरमाई रिसोर्ट पॉलिटिक्स? कांग्रेस अपने जीतने वाले विधायकों को शिफ्ट कर सकती है बेंगलुरु

Telangana Election 2023: कांग्रेस (Congress) आलाकमान रविवार को वोटों की गिनती के बाद विधायकों को बेंगलुरु या किसी दूसरे कांग्रेस शासित राज्य में शिफ्ट करने पर फैसला करेगा। ये कदम इसलिए उठाया जाएगा, क्योंकि पार्टी को त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में अपने दल को एकजुट रखना होगा

अपडेटेड Dec 01, 2023 पर 2:22 PM
Story continues below Advertisement
Telangana Exit Poll: कांग्रेस अपने जीते हुए विधायकों को शिफ्ट कर सकती है बेंगलुरु

Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Election) को लेकर गुरुवार को आए ज्यादातर एग्जिट पोल (Exit Poll 2023) में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) समेत दूसरे दलों पर कांग्रेस (Congress) को साफ बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है। इन रुझानों के बाद ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि सबसे पुरानी पार्टी के आलाकमान अपने विधायकों को दूसरे शहरों में शिफ्ट कर सकते हैं, ताकि 3 दिसंबर को, जब चुनाव परिणाम आएंगे, किसी भी तरह की खरीद फरोख्त से बचा जा सके।

Times of India की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी आलाकमान रविवार को वोटों की गिनती के बाद विधायकों को बेंगलुरु या किसी दूसरे कांग्रेस शासित राज्य में शिफ्ट करने पर फैसला करेगा। ये कदम इसलिए उठाया जाएगा, क्योंकि पार्टी को त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में अपने दल को एकजुट रखना होगा।

अखबार ने एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के हवाले से कहा, "अगर कांग्रेस 70 सीटों के आंकड़े से पीछे रह जाती है, तो विधायकों को बेंगलुरु या किसी दूसरी जगह पर ले जाने का प्रस्ताव है, संभवतः उन्हें किसी होटल या रिसॉर्ट तक सीमित रखा जाएगा।"


कांग्रेस को 2/3 बहुमत का भरोसा

हालांकि, तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को 'दो तिहाई बहुमत' के साथ पार्टी की जीत का भरोसा है।

रेड्डी ने एग्जिट पोल की भविष्यवाणी सामने आने के बाद कहा, "इस बार कांग्रेस को भारी जीत मिलने जा रही है और एग्जिट पोल में भी यही बात दिख रही है। हमें 80 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं... एक स्क्रीनिंग कमेटी और एक चयन समिति है और फिर कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) को फैसला लेना है। कांग्रेस में हर चीज के लिए एक प्रक्रिया होती है। PCC अध्यक्ष होने के नाते, मुझे आलाकमान के हर आदेश का पालन करना होगा।”

119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा में सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 60 है।

डीके शिवकुमार निभा सकते हैं अहम भूमिका

इसी तैयारी में, कांग्रेस ने कथित तौर पर हर एक विधानसभा क्षेत्र में दो समन्वयक भेजे हैं, जहां चल रहे उम्मीदवार के जीतने की संभावना है।

रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि इन समन्वयकों को चुनाव अधिकारियों से प्रमाण पत्र मिलने के बाद विजयी उम्मीदवारों को अज्ञात जगहों पर ले जाने का काम सौंपा गया है। बाद में सभी विधायकों को कारों के काफिले में बेंगलुरु भेजा जाएगा।

Telangana Exit Poll 2023: तेलंगाना में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के आसार, बेहतर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस?

सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से उम्मीद की जाती है कि अगर विधायकों को शिफ्ट करने की जरूरत होगी, तो वे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। क्योंकि पड़ोसी राज्य में कांग्रेस की जीत का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है।

शिवकुमार इससे पहले 2018 में कर्नाटक विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान कांग्रेस और जनता दल (एस) के लिए इसी तरह की स्थिति को सफलतापूर्वक मैनेज कर चुके हैं।

तेलंगाना एग्जिट पोल की भविष्यवाणी

ज्यादातर एग्जिट पोल में तेलंगाना में कांग्रेस को फायदा मिलने का अनुमान लगाया गया है। जहां कुछ पोल कांग्रेस के लिए मामूली बहुमत की भविष्यवाणी कर रहे हैं, तो वहीं बाकी दूसरे जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

जहां इंडिया टीवी-CNX ने कांग्रेस को 63-79 सीटें, BRS को 31-47 सीटें, BJP को 2-4 सीटें और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, तो वहीं जन की बात का अनुमान है कि कांग्रेस को 48-64, BRS को 40-55, बीजेपी को 7-13 और AIMIM को 4-7 सीटें मिलेंगी।

रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज ने भविष्यवाणी की है कि तेलंगाना में कांग्रेस को 58-68 सीटें, BRS को 46-56, बीजेपी को 4-9 और AIMIM को 5-7 सीटें मिलेंगी। Tv9 भारतवर्ष पोलस्ट्रैट ने कहा कि कांग्रेस को 49-59 सीटें मिलेंगी, BRS को 48-58, बीजेपी को 5-10 और AIMIM को 6-8 सीटें मिलेंगी। न्यूज 24-Today’s Chankaya ने BRS की 33 और BJP की 7 सीटों के मुकाबले कांग्रेस को 71 सीटें देकर स्पष्ट जीत दिलाई।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।