अमेरिकन पॉप स्टार बेयोंसे 21 जनवरी को दुबई के अटलांटिस रॉयल के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुती देने के लिए दुबई आई थीं दुबई में फेमस पॉप आइकन बेयोंसे के लिए रे अल्ट्रा- लग्जरी रिजॉर्ट अटलांटिस रॉयल में ठहरने का इंतजाम किया गया है। दुबई की ये जगह काफी रॉयल और लग्जीरियस है। साथ ही यहां पर ठहरने का किराया भी काफी महंगा है। इस अल्ट्रा- लग्जरी रिजॉर्ट अटलांटिस रॉयल में एक रात रुकने का किराया 100,000 डॉलर है
अपडेटेड Jan 25, 2023 पर 01:47