Golden Globe Award: Natu-Natu को मिला बेस्ट सॉन्ग का अवार्ड
बेस्ट सॉन्ग- मोशन पिक्चर: सबसे पहले बात RRR के सबसे हिट गाने Natu-Natu की करते हैं। इस गाने को इस बार के गोल्डन ग्लोब अवार्ड (Golden Globe Award) में बेस्ट सॉन्ग मोशन पिक्चर की कटेगरी में अवार्ड मिला है।
बेस्ट पिक्चर ड्रामा- द फेबेलमैन्स: इस साल के ग्लोडन ग्लोब अवार्ड में द फेबेलमैन्स ने बेस्ट पिक्चर ड्रामा की कटेगरी में अवार्ड जीता है।
बेस्ट पिक्चर म्यूजिकल/कॉमेडी- द बंशीस: वहीं द बंशीस को बेस्ट म्यूजिकल/ कॉमेडी की कटेगरी में बेस्ट पिक्चर का अवार्ड मिला है।
बेस्ट ऐक्ट्रेस- मोशन पिक्चर ड्रामा: मोशन पिक्चर ड्रामा कटेगरी में इस बार का गोल्डन ग्लोब अवार्ड केट ब्लेन्चेट को टार फिल्म में अभिनय के लिए मिला है।
बेस्ट ऐक्टर- मोशन पिक्चर ड्रामा: एल्विस फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए ऑस्टिन बटलर ने इस बार बेस्ट ऐक्टर- मोशन पिक्चर ड्रामा की कटेगरी में अवार्ड जीता है।
बेस्ट ऐक्ट्रेस- म्यूजिकल/कॉमेडी: म्यूजिकल/कॉमेडी कटेगरी में इस बार मिशेल योह को बेस्ट ऐक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
बेस्ट ऐक्ट्रेस- म्यूजिकल/कॉमेडी: म्यूजिकल/कॉमेडी कटेगरी में इस बार कॉलिन फैरल को बेस्ट ऐक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस- मोशन पिक्चर: एंजेला बैसेट को मोशन पिक्चर की कटेगरी में इस बार का बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस ग्लोडन ग्लोब अवार्ड मिला है।
बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर- मोशन पिक्चर: के हुई क्वान को मोशन पिक्चर की कटेगरी में इस बार का बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर ग्लोडन ग्लोब अवार्ड मिला है।
Story continues below Advertisement
बेस्ट डायरेक्टर- मोशन पिक्चर ड्रामा: स्टीवन स्पीलबर्ग को इस कटेगरी में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है।
बेस्ट स्क्रीनप्ले- मोशन पिक्चर: बैशेस ऑफ इनिशरिन के लिए मार्टिन मैकडोनाग को बेस्ट स्क्रीनप्ले का ग्लोडन ग्लोब अवार्ड दिया गया है।
बेस्ट पिक्चर- एनिमेटेड: डायरेक्टर गिलर्मो डेल टोरो को फिल्म पिनोचियो के लिए सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन फिल्म का गोल्डन ग्लोब अवार्ड दिया गया है।
बेस्ट पिक्चर नॉन इंग्लिश लैंग्वेज: अर्जेंटीना 1985 को इस बार नॉन इंग्लिश कटेगरी में बेस्ट पिक्चर का आवार्ड दिया गया है. खास बात ये है कि इसी कटोगरी में RRR का भी चयन हुआ था।
बेस्ट स्कोर-मोशन पिक्चर: बैबिलॉन के लिए बेस्ट स्कोर कटेगरी का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जस्टिन हर्विट्ज को मिला है।
बेस्ट ड्रामा सीरीज: हाउस ऑफ द ड्रैगन को इस बार बेस्ट ड्रामा सीरीज कटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड दिया गया है।
बेस्ट म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज: एबॉट एलीमेंट्री को सर्वश्रेष्ठ बेस्ट म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज की कटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है।
बेस्ट लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज/ टेलीविजन मोशन पिक्चर कटेगरी: द व्हाइट लोटस ने बेस्ट लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज/ टेलीविजन मोशन पिक्चर कटेगरी में इस बार का गोल्डन ग्लोब अवार्ड हासिल किया है।
बेस्ट ऐक्ट्रेस- लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज/ टेलीविजन मोशन पिक्चर कटेगरी: अमांडा सेफ्राइड ने लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज/ टेलीविजन मोशन पिक्चर कटेगरी में इस बार बेस्ट ऐक्ट्रेस का गोल्डन ग्लोब अवार्ड हासिल किया है।
बेस्ट ऐक्टर- लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज/ टेलीविजन मोशन पिक्चर कटेगरी: इवान पीटर्स ने लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज/ टेलीविजन मोशन पिक्चर कटेगरी में इस बार बेस्ट ऐक्टर का गोल्डन ग्लोब अवार्ड हासिल किया है।
बेस्ट टेलीवीजन ऐक्ट्रेस- ड्रामा सीरीज: ड्रामा सीरीज की कटेगरी में इस बार बेस्ट टेलीवीजन ऐक्ट्रेस का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जेंडेया ने जीता है।
बेस्ट टेलीवीजन ऐक्टर- ड्रामा सीरीज: ड्रामा सीरीज की कटेगरी में इस बार बेस्ट टेलीवीजन ऐक्टर का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार केविन कॉस्टनर ने जीता है।
बेस्ट टेलीवीजन ऐक्ट्रेस- म्यूजिकल/कॉमेडी: क्विंटा ब्रूनसन ने इस साल म्यूजिकल/कॉमेडी कटेगरी में बेस्ट टेलीवीजन ऐक्ट्रेस का गोल्डन ग्लोब अवार्ड अपने नाम किया है।
बेस्ट टेलीवीजन ऐक्टर- म्यूजिकल/कॉमेडी: जेरेमी एलन व्हाइट ने इस साल म्यूजिकल/कॉमेडी कटेगरी में बेस्ट टेलीवीजन ऐक्टर का गोल्डन ग्लोब अवार्ड अपने नाम किया है।
बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस- टेलीवीजन लिमिटेड सीरीज/ मोशन पिक्चर: जेनिफर कूलिज ने टेलीवीजन लिमिटेड सीरीज/ मोशन पिक्चर कटेगरी में इस बार बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का अवार्ड जीता है।
बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर- टेलीवीजन लिमिटेड सीरीज/ मोशन पिक्चर: पॉल वाल्टर हॉसर ने टेलीवीजन लिमिटेड सीरीज/ मोशन पिक्चर कटेगरी में इस बार बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का अवार्ड जीता है।