Allu Arjun के बेटे ने गाया लुट-पुट गया, तो शाहरुख खान बोले-अपने बच्चों से गवाऊंगा श्रीवल्ली!

शाहरुख खान के दीवाने पूरी दुनिया में भरे पड़े हैं। हाल ही में साउत के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के बेटे अल्लू अयान ने डंकी का हिट गाना गाया। वीडियो तेजी से वायरल हुए और किंग खान तक जा पहुंचाष ऐसे में किंग खान ने तारीफ तो की ही साथ ही मजा-मजाक में कह दिया कि मैं अपने बच्चों से श्रीवल्ली की प्रैक्टिस करवाने जा रहा हूं।

अपडेटेड Feb 26, 2024 पर 12:01 PM
Story continues below Advertisement
शाहरुख खान को भाया अल्लू अर्जुन के बेटे का गाना बोले अपने बच्चों से भी करवाऊंगा पुष्पा के गाने की प्रैक्टिस

Shahrukh Khan इन दिनों लोगों के वीडियोज अपने एक्स पर जमकर शेयर कर रहे हैं। कभी John Cena का भोली सी सूरत गाते हुए वीडियो तो अब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के लाडले अल्लू अयान का ये लेटेस्ट वीडियो। अल्लू अर्जुन अपने बेटे (Allu Ayaan) अल्लू अयान के वीडियो पर शाहरुख खान का रिएक्शन देख काफी हैरान हुए। हाल ही में अल्लू अर्जुन के बेटे अयान का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए जिसमें वह डंकी (Dunki) के हिट गाने 'लुट पुट गया' (Lutt Putt Gaya) को गाते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो जल्द ही SRK के फैन क्लब्स ने रिशेयर करना शुरू कर दिया और वायरल हो गया। रविवार को, वीडियो ने शाहरुख का ध्यान खींचा और उन्होंने भी अयान की तारीफ कर दी।

अल्लू अर्जुन ने भी दिया धन्यवाद

एक्स पर शाहरुख खान ने कमेंट किया कि “थैंक्यू लिटिल वनतुम तो फ्लावर और फायर दोनों हो!!! अब मैं अपने बच्चों को पुष्पा के श्रीवल्ली गाने की प्रैक्टिस करवा रहा हूं... हा हा।'' अल्लू अर्जुन ने भी उन्हें जवाब दिया, “शाहरुख जीआप बहुत प्यारे हैं। आपका मैसेज काफी प्यारा है। ढेर सारा प्यार ।


शाहरुख खान और अल्लू का बिजी शेड्यूल

शाहरुख खान की डंकी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है। फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी थे। वहीं अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। शाहरुख खान ने जवान, पठान जैसी हिट्स देखऱ बॉलीवुड को रिवाइव करने में मदद की है।

John Cena ने भोली सी सूरत पर बनाया वीडियो, शाहरुख खान ने किया रिएक्ट

Happy Birthday SRK: सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बिजनेस में भी सुपर स्टार हैं शाहरुख खान, SRK के कारोबार पर एक नजर

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन ने शराब और पान मसाला के विज्ञापन को ठुकराया, इतने करोड़ का मिला था ऑफर

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।