L&T पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 3,240 रुपये/शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि प्रोजेक्ट इनफ्लो बढ़ने से कंपनी को फायदा होगा। मार्जिन में H2FY24 में विस्तार हो सकता है। बायबैक से RoE में बढ़ोतरी हो सकती है। FY24 में कंपनी को मिडल ईस्टर्न हाइड्रोकार्बन प्रोजेक्ट्स में बड़े मौके दिख रहे हैं
अपडेटेड Sep 13, 2023 पर 10:06