Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: अपोलो अस्पताल, एसबीआई, इंफोसिस, एचसीएल टेक पर है ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

APOLLO HOSPITALS पर यूबीएस ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 6,050 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उन्होंने अपोलो के मुख्य स्वास्थ्य सेवा व्यवसाय पर सकारात्मक नजरिया पेश किया है। दूसरी तिमाही में ऑक्यूपैंसी बढ़कर 65% हो जाएगी जबकि पहली तिमाही में यह 62% रही थी

अपडेटेड Sep 11, 2023 पर 10:33 AM
Story continues below Advertisement
INFOSYS पर सिटी ने न्यूट्रल रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1430 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बड़ी डील होने से वास्तव में FY25 की वृद्धि में मदद मिलेगी

Stocks on Broker's Radar: सीएनबीसी-आवाज़ ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने अपोलो हॉस्पिटल्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इन्फोसिस और एचसीएल टेक के शेयर में दांव लगाया है। यूबीएस ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इन्फोसिस पर सिटी ने न्यूट्रल रेटिंग दी है।

UBS ON APOLLO HOSPITALS

यूबीएस ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 6,050 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इंडस्ट्री डेटा ऑक्यूपैंसी ट्रेंड में सुधार का संकेत दे रहा है। अपोलो के मुख्य स्वास्थ्य सेवा व्यवसाय पर ब्रोकरेज का सकारात्मक नजरिया है। दूसरी तिमाही में ऑक्यूपैंसी बढ़कर 65% हो जाएगी जबकि पहली तिमाही में यह 62% रही थी। प्रति बेट पर औसत रेवन्यू तिमाही दर तिमाही स्थिर रहेगी, जिसका मतलब है कि साल-दर-साल 15% की वृद्धि होगी।

MORGAN STANLEY ON SBI


मॉर्गन स्टैनली ने एसबीआई पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 670 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बैंक के कारोबार में खुदरा और एसएमई क्षेत्रों में मजबूत रुझान दिख रहा है। हालांकि घरेलू लोन ग्रोथ थोड़ी धीमी हो गई है। वहीं बैंक ने विदेशी लोन बुक पर फोकस बढ़ाया है। इन्होंने FY24 के लिए 12-14% लोन ग्रोथ का गाइडेंस दोहराया है। मैनेजमेंट ने फंडिंग लागत बढ़ने पर मार्जिन में और कमी लाने के लिए गाइडेंस दिया है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

CITI ON INFOSYS

सिटी ने इन्फोसिस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1430 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि डिमांड का माहौल अब और नहीं बिगड़ रहा है। इसका पाइपलाइन अच्छी है, लेकिन रूपांतरण चक्र अभी भी लंबा है। शॉर्ट टर्म डील्स में नरमी जारी है। बड़ी डील होने से वास्तव में FY25 की वृद्धि में मदद मिलेगी। कंपनी का मार्जिन ऑप्टिमाइज करने पर बहुत अधिक फोकस है।

MACQUARIE ON HCL TECH

मैक्वायरी ने एचसीएल टेक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,520 रुपये/शेयर तय किया है। पब्लिक क्लाउड एन्वायर्नमेंट के प्रबंधन के लिए सीमेंस AG के साथ बहु-वर्षीय समझौता किया है। मैनेजमेंट 6-8% ग्रोथ सीसी टर्म्स के गाइडेंस को पूरा करने की क्षमता के प्रति आश्वस्त है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।