Stocks to BUY: आज हम आपको 3 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें आने वाले दिनों में 50% या उससे भी अधिक तेजी आ सकती है। ये तीनों स्टॉक्स ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज (Ventura Securities) के बताए हुए हैं। इन शेयरों में UFO मूवीज इंडिया, वेल्सपन कॉरपोरेशन और LT फूड्स शामिल हैं। ये तीनों अपने सेगमेंट की मार्केट लीडर कंपनियां है। अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश की सोच रहे हैं, तो आप इन तीनों शेयरों पर विचार कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात का आइए जानते हैं इन तीनों स्टॉक्स के बारे में-
1. यूएफओ मूवीज इंडिया (UFO Moviez India)
यह एक इंटरटेनमेंट सेक्टर की कंपनी है, जो डिजिटल सिनेमा के डिस्ट्रीब्यूशन और एडवर्टाइजिंग पर काम करती है। कुछ समय पहले तक इसका और क्यूब सिनेमा का इस फील्ड में दबदबा था। लेकिन क्यूब सिनेमा के साथ ज्वाइंट वेंचर के बाद अब इसकी लगभग एक तरह से मोनॉपॉली हो गई है। डिजिटल सिनेमा के डिस्ट्रीयूशन और पिक्चरों की स्क्रीनिंग में इसे महारत है। सैटेलाइट आधारित तकनीक के जरिए फिल्म और कंटेंट को डिलीवर करती है, जिसमें लागत भी कम आती है।
2. वेल्सपन कॉरपोरेशन ( Welspun Corp)
यह स्टील पाइप बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक है। भारत के अलावा सऊदी अरब और अमेरिका में भी इसका कारोबार है। कंपनी SAW पाइप, ERW पाइप के अलावा DI स्टील पाइप भी बनाती है। इसके अलावा इसने TMT सरिया के कारोबार में फिर से एंट्री है। 2023 में इसने सिंटेक्स के वाटर टैंक बिजनेस को 406 करोड़ में खरीदा था। इस बिजनेस का वित्त वर्ष 2023 में 44 करोड़ मुनाफा रहा था। वेल्सपन कॉरपोरेशन ने ABG Shipyard को भी 659 करोड़ में खरीदा था। इस अधिग्रहण के साथ उसे 1.6 लाख टन का कबाड़ मिला है और कंपनी भविष्य में सिर्फ इस कबाड़ को बेच कर अपनी अधिग्रहण लागत निकाल सकती है।
वेल्सपन कॉरपोरेशन ने अपने स्टील पाइप और बिल्डिंग मैटेरियल्स दोनों बिजनेस को मिलाकर वित्त वर्ष 2024 में15,000 करोड़ के रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है। इस सबको देखते हुए वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को अगले 24 महीने की अवधि के साथ 553 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 70 फीसदी की तेजी आने का संकेत देता है।
यह करीब 70 साल पुरानी भारतीय कंपनी है। चावल आधारित फूड के कारोबार में यह जाना मानी कंपनी है। आपने दावत ब्रांड के बासमती राइस का नाम जरूर सुना होगा, यह इसकी कंपनी का प्रोजक्ट है। इसके अलावा ‘Royal'ब्रांड भी इसी कंपनी है, जो उत्तरी अमेरिका की नंबर 1 बासमती प्रोडक्ट है। यह तेजी से अपने कारोबार का विस्तार कर रही है और अब इसने नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए ‘Ecolife’ नाम से एक ऑर्गेनिक ब्रांड लॉन्च किया है। LT Foods बेहतरीन क्वालिटी और स्वाद वाले प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। इसके प्रोडक्ट अमेरिका, यूरोप, खाड़ी देश के करीब 65 देशों में जाते हैं। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 6,979 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।
हाल ही में इसने दावत बिरयानी किट्स, रॉयल रेडी टू हीट, दावत कप्पा राइस एंड करी करी जैसे कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान में वित्तीय संकट के चलते, इस समय ग्लोबल लेवल पर भारतीय बासमती की अधिक सप्लाई हो रही है। इसका भी कंपनी को फायदा मिलने की उम्मीद है। वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस शेयर को अगले 24 महीने की अवधि के साथ 244 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 47.52 फीसदी की तेजी आने का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि बुल केस में यह शेयर 293 रुपये के भाव तक जा सकता है, जो 60% से भी अधिक का उछाल होगा।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।