Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: L&T, टाटा केमिकल्स, M&M और एमसीएक्स पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने खेला दांव

L&T पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 3,240 रुपये/शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि प्रोजेक्ट इनफ्लो बढ़ने से कंपनी को फायदा होगा। मार्जिन में H2FY24 में विस्तार हो सकता है। बायबैक से RoE में बढ़ोतरी हो सकती है। FY24 में कंपनी को मिडल ईस्टर्न हाइड्रोकार्बन प्रोजेक्ट्स में बड़े मौके दिख रहे हैं

अपडेटेड Sep 13, 2023 पर 10:06 AM
Story continues below Advertisement
M&M पर एचएसबीसी ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1700 रुपये से बढ़ाकर 1,800 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar: आज ब्रोकरेज हाउसेज के रडार पर चार स्टॉक्स आये हैं। L&T, टाटा केमिकल्स, M&M और एमसीएक्स पर ब्रोकरेज फर्मों ने दांव लगाया है। सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है वह भी बताते हैं। एलएंडटी पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं एचएसबीसी ने भी टाटा केमिकल्स पर बुलिश नजरिया अपनाया है

    CLSA ON L&T

    सीएलएसए ने एलएंडटी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,240 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि प्रोजेक्ट इनफ्लो बढ़ने से आगे कंपनी को फायदा होगा। H2FY24 में मार्जिन में विस्तार हो सकता है। बायबैक से RoE में बढ़ोतरी हो सकती है। कैपेक्स साइकल बड़े और जटिल प्रोजेक्ट्स के साथ अच्छी तरह से शुरू हो गया है। FY24 में कंपनी को मिडल ईस्टर्न हाइड्रोकार्बन प्रोजेक्ट्स में बड़े मौके दिख रहे हैं।

    HSBC ON TATA CHEMICALS


    एचएसबीसी ने टाटा केमिकल्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि चीन में सोडा ऐश की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। उम्मीद है कि सोडा ऐश में मूल्य वृद्धि अस्थायी है और जल्द ही सामान्य हो सकती है। आने वाले वर्षों में भारत, अमेरिका और केन्या में क्षमता विस्तार से ग्रोथ को सपोर्ट मिलना चाहिए। स्टॉक वर्तमान में FY25 EPS के आधार पर 15x PE पर कारोबार कर रहा है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    HSBC ON M&M

    एचएसबीसी ने एमएंडएम पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1700 रुपये से बढ़ाकर 1,800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ट्रैक्टर व्यवसाय ने इस वर्ष सकारात्मक रूप से आश्चर्यचकित किया। मानसून रुझान उत्साहवर्धक नहीं है। FY25 ट्रैक्टर कारोबार की ग्रोथ के लिए डाउनसाइड रिस्क दिख रहा है। वहीं एसयूवी व्यवसाय में निरंतर प्रगति से सहारा मिला है। एसयूवी का उत्पादन 36,000-38,000 यूनिट प्रति माह हो रहा है।

    UBS ON MCX

    यूबीएस ने एमसीएक्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1950 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसका ऑपरेशनल मेट्रिक्स मजबूत है। वित्त वर्ष 2024 में ईपीएस अनुमान 26% और वित्त वर्ष 25-26 में 3-6% बढ़ाया है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।