M&M FINANCIAL SHARE PRICE : एमएंडएम फाइनेंशियल (M&M FINANCIAL) ने अगस्त में 15% ज्यादा लोन दिये। कंपनी की Collection Efficiency 96% पर कायम रही। M&M फाइनेंशियल कंपनी के अगस्त कारोबार पर नजर डालें तो लोन डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 15% बढ़कर 4400 करोड़ रुपये रहा। जबकि कलेक्शन एफिशिएंसी 96% पर बरकरार रही। वहीं जून 2023 तक स्टेज-3 और स्टेज-2 एसेट्स रेंज में नजर आये। कंपनी के स्टॉक पर दो ब्रोकरेज ने आज अपना नजरिया जाहिर किया है। मॉर्गन स्टैनली ने एमएंडएम फाइनेंशियल पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। जबकि जेफरीज ने इस स्टॉक पर होल्ड करने की सलाह दी है।