Credit Cards

M&M FINANCIAL में अगस्त में दिये 15% ज्यादा लोन, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

M&M FINANCIAL पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग देकर इसका टारगेट प्राइस 300 रुपये/शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का डिस्बर्समेंट तिमाही आधार पर फ्लैट रहा। कंपनी का ग्रॉस एसेट सालाना आधार पर 27% बढ़ा। वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही में हायर ग्रोथ का अनुमान लगाया है

अपडेटेड Sep 05, 2023 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
M&M FINANCIAL पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 295 रुपये तय किया है

M&M FINANCIAL SHARE PRICE : एमएंडएम फाइनेंशियल (M&M FINANCIAL) ने अगस्त में 15% ज्यादा लोन दिये। कंपनी की Collection Efficiency 96% पर कायम रही। M&M फाइनेंशियल कंपनी के अगस्त कारोबार पर नजर डालें तो लोन डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 15% बढ़कर 4400 करोड़ रुपये रहा। जबकि कलेक्शन एफिशिएंसी 96% पर बरकरार रही। वहीं जून 2023 तक स्टेज-3 और स्टेज-2 एसेट्स रेंज में नजर आये। कंपनी के स्टॉक पर दो ब्रोकरेज ने आज अपना नजरिया जाहिर किया है। मॉर्गन स्टैनली ने एमएंडएम फाइनेंशियल पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। जबकि जेफरीज ने इस स्टॉक पर होल्ड करने की सलाह दी है।

BROKERAGES ON M&M FINANCIAL

MORGAN STANLEY On M&M FINANCIAL

मॉर्गन स्टैनली ने एमएंडएम फाइनेंशियल पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 300 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि तिमाही आधार पर कंपनी का डिस्बर्समेंट फ्लैट रहा। जो कि अनुमान के अनुरूप नजर आया। कंपनी का ग्रॉस एसेट 27% सालाना बढ़ा। उन्होंने वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही में हायर ग्रोथ का अनुमान लगाया है। यदि डिस्बर्समेंट ग्रोथ नहीं बढ़ती है, तो AUM पूर्वानुमान के लिए जोखिम हो सकता है। कलेक्शन एफिसिएंसी सालाना आधार पर स्थिर रही। GS3 & GS2 जून की तुलना में रेंज बाउंड नजर आये।


Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

JEFFERIES ON M&M FINANCIAL

जेफरीज ने एमएंडएम फाइनेंशियल पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 295 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि अगस्त 2023 के लिए, AUM मासिक आधार पर 2.7% बढ़ा। कंपनी का डिस्बर्समेंट मासिक आधार पर स्थिर रहा। हालांकि ये सालाना आधार पर 15% बढ़ा है।

कंपनी की कलेक्शन एफिसएंसी मासिक आधार पर 96% पर नजर आई। जबकि ये सालाना आधार पर स्थिर रही। स्टेज 2 और 3 एसेट्स जून 2023 तक रेंजबाउंड देखने को मिले। कंपनी ने मार्च से IndAS बनाम IRAC के बीच मंथली डायवर्जेंस का खुलासा करना बंद कर दिया है।

इन्होंने FY23-26 में 13-14% RoE आउटलुक दिया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।