Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: USL, इमामी, नायका, अम्बर एंटरप्राइजेज, डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव

USL पर मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 735 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Pernod के मुकाबले मार्केट शेयर बढ़ा है लेकिन रेडिको खेतान के मुकाबले घटा है। पिछली कुछ तिमाहियों में पेरनोड इंडिया के मुकाबले मार्केट शेयर में बढ़त ने चकित किया है। हालांकि महंगाई का भी दबाव बना हुआ है

अपडेटेड Sep 01, 2023 पर 10:27 AM
Story continues below Advertisement
NYKAA पर सिटी ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 170 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे उन्हें शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और उनको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही बताया जाता है कि इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। आज ब्रोकरेज के रडार पर यूएसएल, इमामी, नायका, अंबर एंटरप्राइजेज और डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर हैं। यूएसएल पर मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि इमामी पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। वहीं नायका पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    MACQUARIE ON USL

    मैक्वायरी ने यूएसएल पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 735 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मार्केट शेयर Pernod के मुकाबले बढ़ा है लेकिन रेडिको खेतान के मुकाबले घटा है। पिछली कुछ तिमाहियों में पेरनोड इंडिया के मुकाबले मार्केट शेयर में बढ़त ने सकारात्मक रूप से आश्चर्यचकित किया है। चुनावी वादों को पूरा करने के लिए कर्नाटक की तरह अन्य राज्यों से भी कर निर्धारित किये जा सकते हैं। महंगाई का भी दबाव बना हुआ है।

    CITI ON EMAMI


    सिटी ने इमामी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 455 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 600 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि दीर्घकालिक रणनीतिक पहल से कंपनी को निवेश से लाभ मिलने की उम्मीद है। कंपनी मांग के रुझान में संभावित सुधार से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। इनपुट लागत में कमी के कारण मार्जिन विस्तार की उम्मीद की जा सकती है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    CITI ON NYKAA

    सिटी ने नायका पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 170 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि आगामी त्योहारी सीजन से पहले/उस दौरान रेवन्यू में वृद्धि होनी चाहिए। फैशन ग्रोथ संभवतः बॉटम्ड आउट हो गई है। अब मार्केटिंग में तेजी से सुधार हो सकता है।

    B2B निवेश का महत्वपूर्ण हिस्सा पूरा हो चुका है। वृद्धिशील निवेश जारी रहेगा।

    JEFFERIES ON EMS COMPANIES

    जेफरीज ने AMBER ENTERPRISES पर खरीदारी की रेटिंग दी। इसका लक्ष्य 3,750 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    जेफरीज ने DIXON TECHNOLOGIES पर होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 5,050 रुपये तय किया है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।