CDSL Share price: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) के शेयरों में मंगलवार 5 सितंबर को 6 फीसदी से अधिक का उछाल आया है। फाइनेंशियल एडवाइजरी फर्म एम्बिट (Ambit) ने इस स्टॉक को 'Buy (खरीदें)' रेटिंग के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसी के बाद इसके शेयरों में यह दमदार तेजी देखी गई। Ambit ने सीडीएसएल के शेयर को 1,400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह सोमवार को एनएसई पर स्टॉक के 1,151.65 रुपये के पिछले बंद भाव से करीब 22 प्रतिशत का उछाल आने का संकेत देता है।
Ambit ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इक्विटी मार्केट की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है और CDSL को इससे काफी लाभ हो सकता है। एडवाइजरी फर्म ने कहा कि यह देश की 2 सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज फर्मों में से एक है, जो कि 900 करोड़ रुपये का मार्केट है। इसने कहा कि CDSL को वित्त वर्ष 2030 तक बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये हो जाना चाहिए।
Ambit ने कहा कि पिछले 3 सालों में भारतीय कैपिटल मार्केट में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है और इस दौरान कंपनियों के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) भी भारी संख्या में आए हैं। एडवाइजरी फर्म ने कहा कि ब्रोकर्स के साथ मजबूत संबेधों के चलते CDSL को इससे लाभ मिला है।
डीमैट अकाउंट में इसकी इस समय बढ़कर 73 प्रतिशत हो गई है, जो दिसंबर 2019 तक 50 प्रतिशत थी। आगे चलकर, बीमा रिपॉजिटरी इसके ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 30 प्रतिशत का और इजाफा कर सकती है। Ambit का अनुमान है कि मध्यम अवधि में CDSL की रेवेन्यू और EBITDA ग्रोथ क्रमश: 11 और 12 फीसदी रह सकती है, जो कोरोना-पूर्व समय में 8 और 6 प्रतिशत था।
इससे पहले 13 जुलाई 2023 को जारी एक रिपोर्ट में HDFC Securities ने भी CDSL के शेयरों को 'Buy' रेटिंग दी थी और इसके लिए 1,470 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया था। CDSL के शेयरों में पिछले 6 महीने में 20.70 फीसदी की तेजी आई है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।