Assembly Elections 2023 Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) मतदान होगा। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दोनों ही राज्यों में सियासी दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रचार के जरिए पूरा जोर लगाया। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कुल 2,533 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे है। वहीं, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। एमपी में एक चरण में 17 नवंबर को सभी 230 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है
अपडेटेड Nov 16, 2023 पर 06:44