MP Polls 2023: 'कांग्रेस के झूठे वादे मोदी की गारंटी के आगे टिकेंगे नहीं', पीएम बोले- 'लोगों में BJP के प्रति अभूतपूर्व विश्वास है'

MP Polls 2023 पीएम मोदी ने कहा कि यह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मेरी आखिरी रैलियां हैं क्योंकि चुनाव प्रचार कल समाप्त हो जाएगा। कल बिरसा मुंडा एवं झारखंड की जयंती है और मैं कल उस राज्य का दौरा करूंगा। राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी

अपडेटेड Nov 14, 2023 पर 2:55 PM
Story continues below Advertisement
MP Election 2023: पीएम ने कहा कि ये चुनाव मध्य प्रदेश के विकास को डबल इंजन की रफ्तार देने के लिए है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in MP) ने मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रति अभूतपूर्व विश्वास और स्नेह देखा है। पीएम मोदी ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के बैतूल में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर ली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जानती है कि उनके झूठे वादे मोदी की गारंटी के आगे टिकेंगे नहीं। बता दें कि राज्य में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है, जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है।

पीएम मोदी ने कहा, "जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस के दावों की असलियत सामने आ रही है। कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है और अब वह भाग्य के भरोसे है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता घर पर बैठे हैं और उनका बाहर निकलने का भी मन नहीं करता। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के लोगों को यह नहीं पता कि वह लोगों से क्या कहेंगे। कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने उनके झूठे वादे टिक नहीं सकते।"

उन्होंने कहा, "यह चुनाव मध्य प्रदेश में कांग्रेस के भ्रष्टाचार और लूट को रोकने के लिए है।" पीएम मोदी ने कहा, "आप जानते हैं कि कांग्रेस जहां भी (सत्ता में) आती है, वह वहां विनाश लाती है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है।


पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक सिर्फ आदिवासी समाज के वोट बटोरे। लेकिन सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसी सुविधाओं से आदिवासियों को कांग्रेस ने हमेशा दूर रखा। कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती। पिछली बार कर्जमाफी का वादा सरकार बनने के डेढ़ साल बाद तक ये लोग पूरा नहीं कर पाए। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी है, जो जितना वादा करती है, उससे भी ज्यादा करने का प्रयास करती है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे दिल में आदिवासियों के लिए जगह है। इसलिए जब मौका आया, तो भाजपा ने आपके गौरव को मान दिया, आपकी भावनाओं को समझा। इसलिए एक आदिवासी गांव में पैदा हुई बेटी, गरीब परिवार में पैदा हुई बेटी द्रौपदी मुर्मू जी आज देश की राष्ट्रपति हैं और देश का नेतृत्व कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- MP में चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है कांग्रेस, राहुल गांधी ने किया 150 सीटें जीतने का दावा

पीएम मोदी ने कहा कि यह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मेरी आखिरी रैलियां हैं क्योंकि चुनाव प्रचार कल समाप्त हो जाएगा। कल बिरसा मुंडा एवं झारखंड की जयंती है और मैं कल उस राज्य का दौरा करूंगा। राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

राहुल गांधी ने किया जीत का दावा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने विदिशा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश में 15 विधानसभा सीट जीतने का दावा किया। राहुल गांधी ने कहा कि आप लिख लो मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को 145 से 150 सीटें देने जा रही है। आज से 5 साल पहले आपने कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनी थी और फिर प्रधानमंत्री मोदी, शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह ने मिलकर विधायकों को खरीदकर मध्य प्रदेश की चुनी हुई सरकार को चोरी किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने सौदा करके जो आपका निर्णय था उसको कुचलने का काम किया है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 14, 2023 2:51 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।