Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर विधायकों को खरीदकर 2020 में मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार गिराने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस 17 नवंबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में लगभग 150 सीट जीतेगी। राहुल गांधी चुनावी राज्य मध्य प्रदेश की राजधानी से लगभग 55 किलोमीटर दूर विदिशा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस के पक्ष में तूफान आने वाला है। पार्टी 145 से 150 सीट जीतेगी। पांच साल पहले, आपने कांग्रेस की सरकार चुनी थी, लेकिन भाजपा नेता (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी, (मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री) शिवराज सिंह और (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह ने विधायकों को खरीद लिया और आपकी सरकार चुरा ली।"
उन्होंने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार (जो मार्च 2020 तक 15 महीने के लिए मध्य प्रदेश में सत्ता में थी) ने 27 लाख किसानों के कृषि कर्ज माफ कर दिए, लेकिन उस सरकार को गिराकर बीजेपी ने मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों और बेरोजगारों को धोखा दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने नफरत से नहीं, बल्कि प्यार से कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को सत्ता से बाहर किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "BJP ने कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार चलाई…(कांग्रेस के वहां सत्ता में आने के बाद) मैंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से कहा कि BJP सरकार ने पांच साल में गरीबों की जेब से जो पैसा छीना है, उसे वापस करें। मैंने उनसे गरीबों का पैसा लौटाने को कहा, जो BJP ने अमीरों को दिया था।"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने सभी वादे पूरे किए, जिनमें कृषि कर्ज माफी और महिलाओं के लिये मुफ्त बस यात्रा की सुविधा शामिल है। गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को फसल का गारंटीकृत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) मिल रहा है और मजदूरों को 10,000 रुपये मजदूरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है।
पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला
मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं का नाम लिए बगैर बड़ा हमला बोला। पीएम ने कहा कि मूर्खों के सरदार को देश की उपब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी है। मध्य प्रदेश के बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए पिछले दिनों राहुल गांधी के एक बयान पर तंज कसा और कहा कि कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है।
अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो। कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है। जबकि, सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं के दांवों की पोल खुलती जा रही है। आज हमें पूरे एमपी से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि ये चुनाव है, मध्य प्रदेश के विकास को डबल इंजन की रफ्तार देने के लिए। नौजवानों, महिलाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर देने के लिए है। कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार के पंजे को मध्य प्रदेश से दूर रखने के लिए है। कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे एक पल भी नहीं टिक सकते। मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरी होने की गारंटी...।