Budget ने काफी लंबा सफर तय किया है। कभी बजट के डॉक्यूमेंट्स को एक सूटकेस में रखा जाता था और अब ये पूरी तरह से डिजिटल होता है। 2019 में निर्मला सीतारमण ने बजट के ब्रीफकेस को बदलकर बही खाते में बदल दिया। इस बदलाव को सदियों से चले आ रहे ब्रिटिश परंपरा के खात्मे का प्रतीक माना गया।
अपडेटेड Jan 03, 2024 पर 03:55