Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को छठी बार बजट (Union Budget 2024) पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने वाली है क्योंकि उसके बाद देशभर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार अपने वोट बैंक को भुनाने खासकर सैलरी क्लास और होम बायर्स के लिए खास ऐलान कर सकती है। हालांकि, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बजट में कोई भी बड़ी घोषणाएं नहीं की जाएगी लेकिन सरकार होमबायर्स, मिडिल क्लास और सैलरी क्लास के लिए कुछ खास घोषणाएं कर सकती हैं। सरकार इनकम टैक्स के सेक्शन 24(B) के तहत होम लोन के इंटरेस्ट पर डिडक्शन की सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने पर विचार कर सकती है।
होम लोन इंटरेस्ट पर मिलने वाली छूट बढ़ेगी
इस बार के बजट में रियल स्टेट सेक्टर होम लोन ब्याज पर पेमेंट के लिए दी जानी वाली टैक्स छूट को आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद कर रहा है। बजट 2024 में होम लोन पर दी जानी वाली टैक्स छूट को लेकर रियल स्टेट सेक्टर की निगाहें वित्त मंत्री की घोषणाओं पर लगी हुई हैं। बजट 2024 में रियल स्टेट सेक्टर होम लोन पर मिलने वाली टैक्स छूट को बढ़ाए जाने की मांग कर रहा है। रियल स्टेट सेक्टर की मांग है कि होम लोन पर मिलने वाली टैक्स छूट को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक किए जाने की जरूरत है।
होम लोन इंटरेस्ट पर छूट की लिमिट बढ़ने से किफायती घर खरीदने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होगा। घर खरीदने वालों के साथ ही साथ रियल स्टेट में निवेश करने वालों को भी मिलने वाली टैक्स में छूट को आगे बढ़ाए जाने की जरूरत है। ताकि, होम बायर्स को मिलने वाली छूट बढ़े और रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्ट मिले। होमबायर्स उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार को होम लोन पर ब्याज के पेमेंट पर मिलने वाली छूट की मौजूदा लिमिट को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जाना चाहिए। अभी एक फाइनेंशियल ईयर में 2 लाख रुपये तक के इंटरेस्ट पेमेंट पर इनकम टैक्स के तहत छूट मिलती है।