Storm in USA Photos: अधिकारियों ने बताया कि एक अप्रैल को तूफान अरकंसास (Arkansas) की राजधानी से इलिनोइस की ओर बढ़ा था, जहां उसके प्रभाव से एक संगीत समारोह स्थल की छत ढह गई।
Storm in USA Photos: समारोह स्थल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। क्षेत्र में हालांकि लोग तूफान से संभावित क्षति को लेकर आशंकित थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान में कहा कि हम बवंडर से मची तबाही का आकलन कर रहे हैं।
Storm in USA Photos: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम जानते हैं कि समूचे अमेरिका में लोग अपने प्रियजनों के खोने का शोक मना रहे हैं, आपदा से घायल लोगों के स्वस्थ होने की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तथा अपने घरों और व्यवसाय के स्थानों से मलबा छांट रहे हैं।
Storm in USA Photos: राष्ट्रपति बाइडेन ने इससे पहले देश के अधिकतर क्षेत्रों को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया था। साथ ही वहां संघीय संसाधन एवं वित्तीय सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया था।
Storm in USA Photos: तूफान के प्रभाव से सिर्फ अरकंसास में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है। अरकंसास की गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स पहले ही इमरजेंसी की घोषणा कर चुकी हैं और नेशनल गार्ड को सहायता के लिए बुलाया है।
Storm in USA Photos: तूफान से अमेरिका के कुल 11 राज्यों में तबाही मचने और कई मकानों एवं कारोबारी संस्थानों के क्षतिग्रस्त होने, पेड़ों के गिरने तथा आसपास के इलाकों में क्षति पहुंचने की खबरें हैं।
Storm in USA Photos: ग्रामीण कस्बे सिल्वर सिटी और रोलिंग फोर्क में तूफान से क्षति की सूचना मिली है, जो बिना कमजोर हुए 113 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्व की ओर विनोना और आमोरी होते हुए अलबामा की तरफ बढ़ा।
Storm in USA Photos: राष्ट्रीय मौसम सेवा ने रविवार को पुष्टि की कि बवंडर से ब्रिजविले, डेलावेयर में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। डेलावेयर राज्य पुलिस ने बताया कि रविवार रात को तूफान से बुरी तरह क्षतिग्रस्त एक मकान में एक व्यक्ति का शव मिला।
Storm in USA Photos: तूफान से टेनेसी के एक काउंटी में 9 लोगों की, इंडियाना में पांच और इलिनोइस में चार लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा तूफान जनित घटनाओं में अलबामा और मिसिसिपी में भी लोगों की मौत हुई है।